मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ दंगे के आरोपी हिस्ट्री शीटर हाजी सईद को शिमला की मौज-मस्ती की फोटो फेसबुक पर डालना भारी पड़ गया। मेरठ पुलिस ने इसी फोटो के आधार पर हाजी सईद की लोकेशन ट्रेस कर ली और शिमला में जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मेरठ में बवाल के बाद हाजी सईद शिमला में मौज-मस्ती कर रहा था। उसने फेसबुक पर याक पर सवारी करते हुए एक फोटो भी डाल दी थी। ये ही फोटो उसकी गिरफ्तारी का कारण बन गया।


एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मौज मस्ती के फोटो वायरल होने के बाद पुलिस को उसकी लोकेशन शिमला में मिली। जिसके बाद सदर बाजार थाने की पुलिस ने आरोपी सहित को गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि सईद नौ मुकदमों में वांटेड था।


बतादें कि कुछ महीने पहले मेरठ के भूसामंडी में पुलिस अवैध कब्जा हटवाने गई थी। इसी दौरान पुलिस को प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। गुस्साई भीड़ ने 200 से ज्यादा घरों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि कई फरार हो गए थे।