मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आने वाले समय में त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है. फोर्स की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखी जा सके.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेरठ शहर में चप्पे-चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जा रही है. साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही अराजक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगाह रखी जा रही है. कोई भी असामाजिक तत्व शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



एसपी सिटी के दफ्तर में बनाया गया कंट्रोल रूम
बता दें कि, शहर में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उसका कंट्रोल रूम एसपी सिटी के दफ्तर में बनाया है. एसपी सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से ही शहर की मॉनिटरिंग करते हैं. कहीं पर कोई भी हलचल होती है तो दफ्तर के बाहर तैनात पेट्रोलिंग टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करती हैं. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मेरठ पुलिस त्योहारों को लेकर के पूरी तरह संजीदा है और कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है.



यह भी पढ़ें:



सीएम योगी के फोटो शूट पर आप नेता संजय सिंह का तंज, ट्वीट किया अकबर इलाहाबादी का शेर


हाथरस मामलाः गैंगरेप के बाद अब दंगा भड़काने की साजिश की भी जांच एसटीएफ को सौंपी गई