मेरठ में आपसी झगड़े में मां ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से की बेटी की हत्या, खुद भी घायल
Meerut Crime News: महिला की दूसरी बेटी जब घर पहुंची तो मां-बेटी को खून से लथपथ देखकर उसकी चीख निकल गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
![मेरठ में आपसी झगड़े में मां ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से की बेटी की हत्या, खुद भी घायल Meerut police mother killed her daughter with sharp weapon during fight ann मेरठ में आपसी झगड़े में मां ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से की बेटी की हत्या, खुद भी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/1eef9db891ced89da7b2ae5e434f1c0e1718608491292275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut Murder: यूपी के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां और बेटी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मां ने बेटी पर धारदार हथियार से वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी मां भी घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये घटना शहर कोतवाली थाना इलाके स्वामी पाड़ा इलाके बताई जा रही है. जहां सविता नाम की महिला अपनी दो बेटियों मोना और डॉली के साथ रहती थी, बताया जा रहा है कि महिला की एक बेटी डॉली घर से बाहर किसी काम से गई थी, इस बीत सविता और मोना के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों की बीच बात इतनी बढ़ गई. सविता ने मोना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
मां ने की बेटी की हत्या
सविता ने मोना पर धारदार हथियार से हमला किया तो मोना ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, जिसमें सविता भी घायल हो गई. वहीं मोना की मौत हो गई. दोपहर में जब डॉली घर पर पहुंची तो मां और बहन को खून से लथपथ पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल गई. घर में शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए. जिसके बाद पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गईं.
घटना की जानकारी लगते हई एसपी सिटी आयुष विक्रम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल मां इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. शुरू में बताया गया कि लूटपाट के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि बाद में सविता ने ही हत्या की बात क़बूल कर ली और कहा कि ज़्यादा मारपीट के बीच ये घटना हो गई.
वहीं ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है, मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर कर दी गई है.
बेरहम बाप! सीने लिपटकर चीखती रही ढाई साल की मासूम, नहीं पसीजा दिल, गंगनहर में फेंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)