मेरठ: बिजली के तार चोरी करने वाला शातिर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, पकड़े गये चोर निकले सगे भाई, भारी मात्रा में सामान बरामद
मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो बिजली के तार चोरी करता था. शातिर चोर उन साइट पर निगाह रखते थे जहां पर काम चल रहा होता था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये दोनों आरोपी सगे भाई हैं.
मेरठ: मेरठ में थाना परतापुर पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये चोर शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से भारी मात्रा में बिजली के तार ,कटर, चोरी करने का अन्य सामान ,तमंचा कारतूस आदि बरामद किए गये. घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.
6 ड्रम एलमुनियम का तार किया था चोरी
पुलिस ने बताया कि फरवरी महीने में पीवीएनल द्वारा क्षेत्र में तार लगाने का काम चल रहा था, इसी दौरान साइट से गिरोह के सरगना इकबाल ने 6 ड्रम एलमुनियम के तार चोरी कर उन्हें विभिन्न जगहों पर कबाड़ियों को बेच दिया था. इस मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और परतापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरिफ और वसीम नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
कबाड़ियों से की जा रही है पूछताछ
इनके पास से चोरी किये गए बड़ी मात्रा में तार, काली रबर केबल, कटर, सवा लाख रुपये नगद, चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप , तमंचा आदि बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इनके गिरोह का सरगना इकबाल व अन्य अभी फरार हैं. इन शातिर चोरों ने मेरठ व आसपास के जिलों में जिन कबाड़ियों को चोरी का तार बेच दिया था उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
लव जिहाद कानून पर AIMIM सांसद बोले, 'बीजेपी को नकवी, शाहनवाज हुसैन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'