Meerut Police Raid on Meat Factory: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मीट व्यापारी एवं पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री अल साकिब पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां कटान या पैकेजिंग की कोई भी स्थिति नहीं मिली और न ही कोई मीट मिला. पुलिस ने यह कार्रवाई गाजियाबाद के एक गौसेवा संगठन की शिकायत के बाद की थी.  


मेरठ के हापुड़ रोड पर स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की अल साकिब के नाम से एक मीट फैक्ट्री है. गाजियाबाद के गौ रक्षा दल ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोमांस मौजूद है. गौ रक्षा दल के सदस्य सुमित शर्मा ने बताया कि अल साकिब एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से भारी मात्रा में गौमांस का निर्यात किया जाता है. ये प्रक्रिया और पैकेजिंग का कार्य कर रहा है. 


उन्होंने बताया कि हाल ही में, दादरी थाना क्षेत्र में एक कंटेनर बरामद किया गया था, जिसमें गौमांस था अल साकिब से यह सारा गौमांस आता है और इसके प्रमाण भी हैं. इसलिए टोरू एक्सपोर्ट लिमिटेड और अल साकिब के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. 




गौ मांस की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
पूर्व सांसद की फैक्ट्री में गौमांस की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप पहुंच गया और भारी पुलिस बल के साथ सीओ और सीटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया लेकिन पुलिस प्रशासन को फैक्ट्री में ना तो कटान होता मिला न ही मीट के पैकिंग करने जैसी कोई स्थिति मिली.


मेरठ के जिलाधिकारी ने इस संबंध में कहा कि मौके पर जांच के दौरान वहां पर एक्सपोर्ट के लिए किसी भी तरह का कटान और पैकेजिंग नहीं पाई गई है. फैक्ट्री से अक्टूबर माह मे आखिरी कंसाइनमेंट जाने की जानकारी मिली है. फिलहाल मौके पर मिले दस्तावेजों की और वहां के कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.