(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ: नकली दवा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 80 लाख की एक्सपायर दवाओं पर लगाई जा रही थी नई डेट
Meerut Crime News: बदलते मौसम में अगर आप दवाएं खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दफाश किया है, जो एक्सपायरी दवाओं को नए सिरे से पैक कर बाजार में बेचता था.
Meerut News Today: बदलते मौसम के साथ कई बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप मेडिकल स्टोर या अन्य जगहों से दवा लेने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये. मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सपायर दवाईयों के गोदाम का खुलासा किया है. थोड़े से मुनाफे के लिए दवाईयों के एक्सपायरी डेट पर नई डेट लगाकर बाजारों में दोबारा बेचा जाता है.
यह पूरा मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है. मंगलवार (5 नवंबर) को पुलिस ने एक बड़े गोदाम पर छापा मारा, जहां एक्सपायर दवाओं पर नए सिरे से डेट लगाई जाती थी. यह गोरखधंधा एक निर्माणाधीन भवन के भीतर संचालित किया जा रहा था. पुलिस के छापे के दौरान मौके पर काम कर रहे आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन गोदाम में पुलिस को कुछ चौंकाने वाली चीजें मिलीं.
80 लाख की दवाएं बरामद
पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयां बरामद की हैं. गोदाम में इन दवाइयों को पार्ट में रखा गया था. एक तरफ एक्सपायर दवाइयों की खेप थी, जबकि दूसरी ओर इन्हीं दवाइयों को नए सिरे से पैक में किया जा रहा था. इसके लिए दवाओं के पैकेट से एक्सपायरी डेट को मिटाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले थिनर और अन्य केमिकल भी मौके से बरामद हुआ है.
जांच के दौरान पुलिस को दवाओं के पैकेट पर नई डेट डालने के लिए इस्तेमाल की जानी वाली चाइनीज मशीन भी मिली है. इसके अलावा अलग-अलग तरह के उपकरण और नई पैकिंग भी बरामद मिली है. इन दवाइयों की कुल कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है.
बरामद दवाएं जब्त
मेरठ पुलिस ने बरामद दवाओं के बारे में ड्रग कंट्रोल विभाग को भी सूचित किया है. इसके बाद मंडलीय औषधि निरीक्षक गौरव लोधी और सदर औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने बरामद दवाइयों को जब्त कर लिया है.
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, इस गोरखधंधे के पीछे के व्यक्तियों का पता लगाना अभी बाकी है. पुलिस को मौके पर गोदाम के मालिक नाजिम की एक आईडी मिली है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: यमुना के बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आगरा नगर निगम पर लगाया 58.39 करोड़ जुर्माना