Meerut Latest News: मैं मेरठ पुलिस से बोल रहा हूं, आपका जो मोबाइल फोन गुम हुआ था वो मिल गया है. आप पुलिस लाइन में आकार ले जाइएगा. कुछ इसी अंदाज में मेरठ पुलिस ने 110 लोगों को फोन किया. शुरू में तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब लोगों को फोन मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मेरठ पुलिस के इस गुडवर्क की हर तरफ चर्चा हो रही है. सर्विलांस की टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई.


मेरठ पुलिस लाइन में आज 110 मोबाइल फोन वापिस किए गए. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने गुम हुए मोबाइल फोन जिन लोगों को सौंपे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. किसी का जेब से फोन निकल गया, किसी का कहीं गिर गया, किसी का बस की सीट या फिर किसी दुकान या ठेले पर रह गया। इन लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की, कई महीने का इंतजार किया और आखिरकार इनका गुम हुआ मोबाइल फोन मिल गया. फोन हाथ में आते ही इनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. लोगों ने कहा कि ये हमारे लिए सप्राइज जैसा है, थैंक्स मेरठ पुलिस हमारा गुम मोबाइल फोन लौटाने के लिए.


24 लाख रुपए कीमत के हैं मोबाइल फोन


मेरठ पुलिस ने जो 110 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और लोगों को सौंपे गए उनकी कीमत करीब 24 लाख रुपए है. तमाम मोबाइल फोन बड़ी कंपनियों के हैं. कुछ लोगों ने खुद ही पुलिस को फोन किया था, कुछ लोगों ने कोरियर किया तो कुछ लोगों ने थाने आकर जमा करा दिया. पुलिस सभी फोन को इकट्ठा कर रही थी और फिर जब 110 मोबाइल फोन इकट्ठा हो गए तो उन सभी लोगों को पुलिस लाइन बुलाकर फोन सौंप दी गई. सभी बेहद खुश नजर आए.


मोबाइल का बिल लेकर पुलिस लाइन पहुंचे थे लोग


मेरठ पुलिस की तरफ से उन लोगों को फोन किया गया था, जिनके फोन गुम हुए थे और उनकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उन लोगों को फोन किया और पूछा कि आपका मोबाइल कहां गुम हुआ, उसका नंबर क्या था और उसका बिल कहां हैं, किस रंग का था. ये बात करने के बाद सभी को मोबाइल का बिल और यदि डिब्बा हो तो उसे भी साथ लाने को कहा गया. इसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने नाम और नंबर के आधार पर जांच कर मोबाइल फोन लौटा दिए.


एसपी सीटी क्या बोले?


मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कई लोग ऐसे थे कि जिन्होंने पुलिस से खुद ही संपर्क किया कि किसी का मोबाइल फोन पड़ा मिला है, इसे कहां जमा करना है. कई जगह सर्विलांस टीम ने फोन करके मोबाइल फोन मंगवाया और कई जगह सर्विलांस पर नंबर लगने के बाद मोबाइल फोन मिला. एसपी सिटी ने कहा कि किसी का भी मोबाइल फोन कहीं किसी को मिलता है तो उसे इस्तेमाल करने के बजाय पुलिस या थाने में सौंप दें. मदद करें. आज हमने 110 मोबाइल फोन लौटाए हैं जिनकी कीमत 24 लाख है.


ये भी पढ़ें: 'पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा', राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी का बड़ा दावा