Firecrackers Recovered by Meerut Police: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद दिवाली (Diwali) के दौरान पटाखे (Firecrackers) जलाने और पटाखों को बेचे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन, इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से सामने आया है जहां पुलिस (Police) की छापेमारी के दौरान पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है. पटाखों की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है.


व्यापारियों ने किया हंगामा
मेरठ के थाना दहली गेट क्षेत्र के कोठला बाजार क्षेत्र में रात पुलिस ने पटाखा व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई कर 40 लाख रुपए के पटाखे किए बरामद किए. पुलिस छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने जमकर हंगामा भी किया. अनाज मंडी में व्यापारी सतीश अग्रवाल और ईशु जैन के गोदाम पर पुलिस टीम ने छापा मारकर पटाखों का जखीरा बरामद किया है. इस दौरान करीब घंटे भर पुलिस की कारवाई चली जिसमें पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. दोनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.  


UP Election 2022: अखिलेश यादव और ओपी राजभर ने की साझा रैली, बोले- BJP का पत्ता साफ है


आबादी के बीच जमा किए गए थे पटाखे 
छापेमारी की अगुवाई कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने बताया कि आबादी के बीच पटाखे जमा किए गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सतीश अग्रवाल प्लास्टर ऑफ पेरिस के साथ रंग और चूने का काम करते है, उनकी क्षितिज के नाम से दुकान है. रंग और चूने के लिए बनाए गए गोदाम को ही पटाखे रखने के लिए इस्तेमाल किया था. साथ ही उनके बराबर में ईशु जैन का गोदाम है, उनके यहां से भी पटाखे मिले हैं. पुलिस ने छापेमारी में बरामद पटाखों को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है.



ये भी पढ़ें:


घुसपैठिए बांग्लादेशियों का हिंदू नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाकर भेजते थे विदेश, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़