मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की 9वीं की एक छात्रा शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसे लेकर बीती रात छात्रा के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी को उसकी सहेली ने ही अगवा किया है. पुलिस ने परिजनों के हंगामे के बाद आरोपी सहेली और उसके परिजनों को हिरासत में लिया था.
छात्रा से जारी है पूछताछ
दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे ओर सीडीआर की मदद से छात्रा को पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद कर लिया है. छात्रा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो अपने एक इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने के लिए परिवार के लोगों को बिना बताए बस में बैठकर फरीदाबाद चली गई थी. फिलहाल पुलिस छात्रा से पूछताछ में जुटी है.
परिजनों ने किया हंगामा
गौरतालब है कि, ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा शुक्रवार को सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से रवाना हुई थी, जिसके बाद वो लापता हो गई थी. परिजनों ने जब छात्रा की सहेली के घर जाकर पूछताछ की तो उन्होंने छात्रा के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लापता छात्रा के परिजनों ने देर रात ब्रह्मपुरी थाने में जमकर हंगामा किया था.
पुलिस ने फरीदबाद से किया बरामद
परिवार के लोगों ने छात्रा की सहेली पर उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई तो दोनों छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर जाती दिखाई दे रहीं थीं. हालांकि, आरोपी छात्रा ने अपनी सहेली के अपहरण की बात से इनकार किया था. पुलिस ने छात्रा के फोन की सीडीआर खंगाली ओर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसके बाद पुलिस ने देर रात ही लापता छात्रा को ओल्ड फरीदाबाद से बरामद कर लिया.
सोशल मीडिया में हुई दोस्ती
पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ हुई थी. उसी युवक से मिलने के लिए वो परिजनों को बिना बताए बस में बैठकर फरीदाबाद चली आई. हालांकि, फरीदाबाद में उसे उसका इंस्टाग्राम फ्रेंड नहीं मिला. फिलहाल पुलिस छात्रा से और पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.
ये भी पढ़ें: