UP News: मेरठ पुलिस के कारनामे की वाहवाही हो रही है. लोग पुलिस को थैंक्यू कहते नहीं थक रहे. गुमशुदा मोबाइल मिलने पर 101 लोगों के चेहरे खिल उठे. पुलिस लाइन में बुलाकर  22 लाख के मोबाइल लोगों को सौंप दिया गया. एसपी क्राइम अनित कुमार से गुमशुदा मोबाइल मिलने पर लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उन्होंने बताया कि खून पसीने की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए मोबाइल मिलने की आस छोड़ दी थी. गुमशुदा मोबाइल को बरादम करने में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को दूसरी बार सफलता मिली. एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि तीन महीने पहले भी 100 लोगों को बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गए थे.


एक बार फिर मेरठ पुलिस ने दिखाई तत्परता


मंगलवार को एक बार फिर 22 लाख कीमत के 101 मोबाइल पुलिस ने लोगों को हवाले किया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाता था. मोबाइल ढूंढने की जिम्मेदारी सर्विलांस टीम को सौंपी जाती थी. सर्विलांस टीम ने लोकेशन के आधार पर आसपास जिलों की पुलिस से संपर्क साधा. आखिरकार 101 लोगों तक पहुंचकर गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर लिया गया. गनीमत है कि अपराधियों के हाथों में मोबाइल लगा नहीं था.


22 लाख का 101 मोबाइल लोगों को लौटाया


मोबाइल फोन के दुरुपयोग नहीं होने पर लोगों को जाने दिया गया. मंगलवार को पुलिस ने लोगों से संपर्क साधकर मोबाइल बरामद होने की सूचना दी. मोबाइल मिलने की खबर से लोगों ने कहा कि पुलिस ने भरोसा कायम कर दिया. पुलिस लाइन में करीब 22 लाख कीमत के 101 मोबाइल सुपुर्द कर दिया. मोबाइल पानेवालों में महिलाएं भी थीं. गुमशुदा मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंजान मोबाइल नजदीकी थाने या मालिकों के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. लोगों ने बताया कि मोबाइल आज के दौर में बहुत आवश्यक हो गया है. 


Agra Encounter: आगरा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को वाहन चोर गिरोह की थी तलाश