सपा MLA हाजी रफीक अंसारी के रिश्तेदार के घर डकैती का पर्दाफाश, एनकाउंटर के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार
Meerut Crime: मेरठ में सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी के रिश्तेदार के घक बदमाशों ने धावा बोलकर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती की थी. पुलिस ने इस डकैती का खुलासा कर दिया है.
Meerut Roberry Case News: मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदारों के यहां डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को धागा कारोबारी के यहां ई-रिक्शा से माल ढुलाई करने वाले चालक ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी है. पुलिस ने बाकी बदमाशों की पहचान भी कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
लोहिया नगर थाना इलाके के जाकिर कॉलोनी उमर गार्डन में पुलिस चौकी से 100 कदम की दूरी पर हुई धागा कारोबारी शादाब के यहां डकैती की वारदात ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी. शादाब मेरठ शहर विधानसभा सीट से सपा के विधायक हाजी रफीक अंसारी के समधी के समधी हैं. दो बदमाश दुकान पर आए और गन प्वाइंट पर शादाब के बेटे अरशान को बंधक बनाकर घर ले गए और फिर 10 से 12 बदमाश घर में दाखिल हो गए थे और करीब 50 लाख की डकैती डालकर ले गए थे.
सीसीटीवी खंगालने पर मिला क्लू
पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और सीसीटीवी भी खंगाले तो क्लू मिल गया. पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करके तीन बदमाश सरफराज, जकी और मजहर को धर दबोचा. पुलिस ने तीन बदमाश तो पकड़ लिए, लेकिन बाकी बदमाशों की धरपकड़ और माल बरामदगी के लिए जब पुलिस बदमाश सरफराज, जकी और मजहर को लेकर जा रही थी. पुलिस को तमंचा भी बरामद करना था, जब मजहर इस जगह पर पहुंचा, जहां तमंचा छिपाया था तो पुलिस से छूटकर पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा.
इस पर पुलिस ने गोली चला दी, जो मजहर के पैर में लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग भी मिले हैं. इस मामले में असलम, गोलू और तीन अन्य बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
जकी के मन में आया लालच तो रैकी करके बनाया डकैती का प्लान
मेरठ के कोतवाली थाना इलाके के तोपचीवाडा का रहने वाला जकी करीब एक साल पहले धागा कारोबारी के यहां ई रिक्शा से माल ढुलाई करने का काम करता था. घर की चकाचौंध देखकर उसके मन में लालच आ गया. जकी ने तोपचीवाडा के ही रहने वाले मजहर और बनिया पाडा के रहने वाले सरफराज के साथ मिलकर डकैती की प्लानिंग बनाई और रैकी करके पूरे घर की गतिविधियों पर नजर रखता रहा. आखिरकार 21 अगस्त को प्लानिंग के तहत उन्होंने घर पर धावा बोल दिया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर इत्मीनान से घर खंगाला और डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
क्या बोले एसपी सिटी?
सपा एमएलए रफीक अंसारी के रिश्तदार के घर हुई डकैती के मामले में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही घटना का खुलासा भी हो गया. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने 90 हजार रुपये की नकदी, तीन तमंचे, एक बाइक और आभूषण भी बरामद किए हैं. जिस असलम, गोलू और अन्य तीन बदमाशों के नाम सामने आ रहें हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस डकैती का मास्टरमाइंड जकी है. उन्होंने बताया कि इस डकैती की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, कान्हा का मनोहारी श्रृंगार भक्तों को कर रहा भाव विभोर