Meerut News: मेरठ में पुलिस की तेजी और तत्परता के चलते पुलिस ने एक युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया. उसने अपनी जान देने की पूरी तैयारी कर ली थी गले में फांसी का फंदा भी बांध लिया और छत पर लगे हुक लटक भी गया. मौत चंद सेकेंड की दूरी पर थी तभी पुलिस देवदूत बनकर वहां आ गई और उसने युवक को फांसी लगने से बचा लिया. पुलिस अगर पलभर और देरी कर देती तो उसकी जान चली जाती. 


मामला मेरठ के परतापुर थाना इलाके के उपलेहडा गांव का है. यहां रहने वाले युवक आदित्य शादीशुदा है. उसका किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी जिदंगी को खत्म करने की ठान ली. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 112 पर फ़ोन कर पुलिस को सूचना दे दी और उसे बचाने की गुहार लगाई. 


फांसी के फंदे पर लटका युवक
फोन पर खबर मिलते ही पुलिसवालों ने तेजी दिखाई और बिना कोई देरी किए उस घर के लिए दौड़ लगा दी. इधर गुस्से से तिलमिलाया आदित्य तो जैसे अपनी जान देने पर आमदा था. उसने भी  पंखे के कुंडे में फांसी का फंदा बांध दिया और इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता वो फांसी के फंदे पर झूल गया. लेकिन, तभी मेरठ पुलिस की एंट्री हो गई. 
 
पुलिस जैसे ही कमरे में पहुंची आदित्य फंदे से झूल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर पकड़कर उसे कंधे पर उठा लिया, उधर आदित्य पुलिस से उलझने की कोशिश कर रहा था ताकि किसी तरह से उसे गले में पड़ा फंदा कड़ा हो जाए. इसके बाद घरवाले भी उसे बचाने के लिए दौड़े और सभी ने उसे उठा लिया. इसके बाद दूसरे पुलिसवाले ने उसके गले में बंधा फंदा काटना शुरू कर दिया


फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस
इस पूरी घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने आदित्य को कंधे पर उठाया है ताकि उसके गले का फंदा कड़ा न हो जाए. जिसके बाद पुलिस ने उसे उतार लिया और समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद पुलिस उसे थाने में लेकर आई और उसकी काउंसलिंग भी कराई गई. मेरठ पुलिस के इस जज्बे की अब लोग दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे हैं और कहा रहे हैं 'शाबाश मेरठ पुलिस'


इस बारे में एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम ने कहा कि मेरठ पुलिस अब बदल चुकी है. इस मामले में दोनों पुलिसवालों ने वाकई बड़ी तत्परता दिखाई है, जिसकी बदौलत हम एक जिंदगी बचाने में कामयाब हो गए. आदित्य को थाने पर बैठाकर उसकी काउंसलिंग की गई है और फिर परिवार वालों को बुलाकर उन्हें भी समझाया गया है. सभी को शांत करके घर वापस भेज दिया गया है. पूछताछ में पता चला था कि माता पिता के डांटने से नाराज होकर ये शख्स फांसी के फंदे पर लटका था. 


दीपावली से पहले अपना वादा पूरा करेगी योगी सरकार, आपको भी मिलेगा फायदा?