मेरठ, एबीपी गंगा। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस तरह-तरह के जतन कर रही है। कभी कड़ाई के साथ, तो कभी सुरीले गीत के माध्यम से। इसी कड़ी में मेरठ में लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सुरीला जागरुकता अभियान देखने को मिल रहा है। जहां मेरठ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानि एसओजी के प्रभारी ने खुद कोराना से लड़ने का गीत लिखा है और उसे गाया भी है। एसओजी शहर की गलियों में गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। अब ये गीत सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है।


'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान...'


इस गीत को लिखने और गाने वाले एसओजी प्रभारी का नाम तपेश्वर सागर है। जिसके बोल हैं, 'देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान। लॉकडाउन बन गया तेरा जहान। कैसे बदल गया इंसान।' इस गीत को इंस्पेक्टर साहब ड्यूटी के दौरान भी गुनगुनाते हैं। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि वो लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं कि लॉकडाउन में अपनी बालकनी को म्यूज़िकल स्पॉट बनाएं और घर में रहकर देशसेवा करें।


लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर पुलिस का ये जतन प्रेरणा दे रहा है। देश के सामने जब कोरोना का ये संकटकाल आया तो पुलिसकर्मी योद्धा बनकर देशसेवा करने में जुट गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिसकर्मियों की सराहना की है। अगर आप घर पर रहकर ऐसे ही इस लॉकडाउन के दौरान सेवा करें, तो यकीनन हम इस युद्ध को अवश्य जीत लेंगे...


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: वाराणसी में बढ़ाई गई सख्ती, हॉटस्पॉट से सटे एक से दो किमी के एरिया बफर जोन घोषित