मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित ऋषभ एकेडमी के प्रबंधक पर टीचरों की सैलरी न देने, यौन शोषण करने और टॉयलेट में सीसीटीवी लगाने के आरोप के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने इस पूरे मामले की जांच सौंपते हुए कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनकर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसके बाद पुलिस टीम जांच करने के लिए ऋषभ एकेडमी पहुंची.
प्रबंधक पर यौन शोषण का आरोप
दरअसल, मेरठ सदर बाजार स्थित ऋषभ एकेडमी के प्रबंधक पर वहीं की कुछ टीचरों ने आरोप लगाया था की उनकी सैलरी नहीं मिल रही है. साथ ही टीचरों ने प्रबंधक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
सैलरी को लेकर है विवाद
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं, ऐसा मामला आज तक उनके पास नहीं आया है, न ही किसी टीचर ने इससे पहले ऐसे कोई आरोप लगाए हैं. पहले महिला टीचरों की तरफ से इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है. प्रिंसिपल का कहना है कि सैलरी को लेकर विवाद जरूर है.
बॉयज टॉयलेट में लगा है कैमरा
प्रिंसिपल ने सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताया की गर्ल्स टॉयलेट में कोई कैमरा नहीं लगा है लेकिन बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगा है जो सिर्फ चेहरे के लेवल पर लगा है. उनका कहना है कि बहुत बार ऐसा हो जाता है कि शिकायतें आती हैं. बच्चा टॉयलेट में जाकर नशीले पदार्थ का सेवन करता है या कोई गलत काम करता है तो सीसीटीवी के जरिए उसको पता लगाया जा सकता है.
प्रबंधक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधक का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वो भी गलत हैं. एक मुकदमा उन पर था उसमें वो बरी हो चुके हैं. ये उनके खिलाफ एक साजिश है. उन्होंने कहा कि वो आत्महत्या कर लें इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं.
जांच में सामने आएगा सच
फिलहाल मामले में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों पर कायम हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: