झगड़े के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, होमगार्ड की टूटी टांग
Meerut News: पुलिस मेरठ में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए पीड़ित की सूचना पर आरोपी को पकड़ने पहुंची थी, जहां दबंगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Meerut Crime News: मेरठ में खाकी पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 फैंटम के सिपाहियों पर ही दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया, जिसमें होमगार्ड की टांग टूट गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी पक्ष भाग निकला. घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का हैं. यहां रहने वाले जाहिद पक्ष और राजू यामीन पक्ष में जमकर मारपीट हुई. ये मारपीट शराब पीने को लेकर हुई थी. जाहिद पक्ष ने राजू यामीन पक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी. डायल 112 फैंटम पर तैनात सिपाही मुस्तकीम और होमगार्ड अजय पाल मौके पर पहुंचे. आरोप है कि राजू यामीन पक्ष के लोगों ने सिपाही और होमगार्ड की पिटाई करनी शुरू कर दी. दोनों को राजू पक्ष के लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. सिपाही मुस्तकीम से पिटाई की गई और होमगार्ड अजय पाल को बुरी तरह पीटा जाता रहा, जिसमें होमगार्ड की टांग टूट गई.
पुलिस पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी
तुरंत कंट्रोल रूम को फोन किया गया और सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही और होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही पुलिस से मारपीट करने वाले भाग निकले. पुलिस ने राजू के पिता यामीन को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई.
इससे पहले भी पुलिस और थाने के सिपाहियों की हुई थी पिटाई
लिसाड़ी गेट थाना इलाके में सिपाही और होमगार्ड की पिटाई का ये कोई पहला मामला नहीं है. अभी कुछ दिन पहले कंकरखेड़ा इलाके में होटल के बाहर जाम की वजह बने ट्रक को हटवाने के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और थाने के सिपाही के साथ मारपीट की गई थी. सवाल उठ रहा है कि आखिर खाकी वर्दी देखकर भी पुलिस पर हमला किया जा रहा है, क्या दबंगों में पुलिस का खौफ और कानून का डर खत्म हो गया है. मेरठ में पुलिस पर हमले की दूसरी घटना तो यही इशारा कर रही है.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सिपाही और होमगार्ड के साथ हुई पिटाई की घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही की पिटाई और होमगार्ड की टांग तोड़ने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी ने लगाई फांसी, लंबे समय से डिप्रेशन से रहीं थी जूझ