यूपीः मेरठ में थाने के कर्मचारी ने की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने के हेड मोहर्रिर ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
![यूपीः मेरठ में थाने के कर्मचारी ने की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं Meerut Policeman suicide in brahmpuri crime news up ANN यूपीः मेरठ में थाने के कर्मचारी ने की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/16194447/suicide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने के हेड मोहर्रिर ने बीती शाम को खुदकुशी कर ली. मांगेराम ने फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
वहीं, मोहर्रिर के खुदकुशी करने की घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीचे उतारा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सहारनपुर निवासी हेड कांस्टेबल मांगेराम (50वर्ष) ब्रह्मपुरी थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे और थाना परिसर के क्वार्टर में रहते थे. उनके पास मालखाने का चार्ज था.
देर शाम क्वार्टर में चले गए थे मांगेराम मंगलवार शाम करीब पांच बजे मांगेराम अपने परिजनों से फोन पर बातचीत कर क्वार्टर में चले गए थे. उनके साथ रहने वाला सिपाही अजय रात करीब नौ बजे ड्यूटी खत्म कर क्वार्टर पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.नहीं खुला दरवाजा तो तोड़ा आपको बता दे अजय ने मांगेराम को कई आवाज दीं, कॉल भी किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. आखिरकार अजय ने अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ दिया. अंदर छत के पंखे के हुक पर मांगेराम का शव लटका मिला. अजय का शोर सुनकर थाने का स्टाफ कमरे पर पहुंच गया.
आत्महत्या के कारणों की होगी जांच सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह भी थाने पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः प्रयागराज में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 10 हजार पहुंचा आंकड़ा, चार और की मौत उत्तराखंड सरकार ने सरकार ने जारी 'अनलॉक 4' के दिशानिर्देश, जानिए क्या है खासट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)