Meerut News: मेरठ में बिजली विभाग के चार भ्रष्ट अफसरों पर एक्शन हुआ है. इन अफसरों ने खराब क्वालिटी की एलटी केबल की ओके की रिपोर्ट लगा दी और आपूर्ति कर ली थी. केबल क्षतिग्रस्त हुआ तो बिलारी में घंटों बिजली गुल हो गई. चूंकि केबल नया था तो पीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने जांच करा दी, पता चला कि एलटी केबल कमजोर थी और मानक अधूरा था. लेकिन बावजूद इसके अफसरों ने भ्रष्टाचार कर ओके की रिपोर्ट लगा दी. पीवीवीएनएल एमडी ने गाजियाबाद और मुरादाबाद के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड लिमिटेड यानि पीवीवीएनएल के तहत जो 14 जिले आते हैं उनमें मुरादाबाद भी शामिल हैं. मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखंड थर्ड बिलारी में एलटी केबल क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी वजह से कई इलाकों को घंटों की कटौती का सामना करना पड़ा. चूंकि एलटी केबल नई खरीदी गई थी तो ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि कहीं क्वालिटी खराब तो नहीं थी. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने जांच करा दी. पता चला कि एलटी केबल मैसर्स वी मार्क इंडिया लिमिटेड से खरीदी गई थी. इसकी गुणवत्ता कमजोर थी और मानक के अनुरूप नहीं थी, लेकिन फिर भी इसकी आपूर्ति कर ली गई थी.
चार कर्मचारी हुए सस्पेंड
बिजली विभाग ने मैसर्स वी मार्क इंडिया लिमिटेड से एलटी केबल की आपूर्ति ली थी. अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खंड थर्ड गाजियाबाद शेर सिंह ने इसकी गुणवत्ता की जांच की, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से उन्होंने अधूरे मानक के बावजूद कमजोर केबल को सही बता दिया. इसके बाद इस एलटी केबल को अधिशासी अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद रोहताश सिंह जंगपंगी, विद्युत भण्डार खण्ड मुरादाबाद के सहायक अभियंता मनोज कुमार, विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद के भंडार अधीक्षक अमित कुमार ने भी जांच की और खराब एलटी केबल को सही बताए हुए आपूर्ति करा ली थी.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने सिंडिकेट बनाकर किया काम
मैसर्स वी मार्क इंडिया लिमिटेड ने खराब क्वालिटी की जिस एलटी केबल की आपूर्ति की उसे बिजली विभाग का कोई अफसर पकड़ ही नहीं पाया. यानि अफसरों ने भ्रष्टाचार का सिंडीकेट बनाकर काम किया. गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खंड थर्ड शेर सिंह ने सबसे पहले जांच की, लेकिन खराब केबल को सही बता दिया. यदि यहां पर गलती हो गई थी तो फिर मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता, विद्युत भण्डार खण्ड, रोहताश सिंह जंगपंगी, विद्युत भण्डार खण्ड मुरादाबाद सहायक अभियंता मनोज कुमार, भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद अमित कुमार ने कैसी जांच की कि खराब एलटी केबल की आपूर्ति कर ली.
पीवीवीएनएल एमडी ने अफसरों को किया सस्पेंड
पीवीवीएनएल एमएलसी ईशा दुहन ने गाजियाबाद और मुरादाबाद के चार लापरवाह अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. उनका कहना है कि निगम की छवि धूमिल करने, विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने और घोर लापरवाही के चलते ये एक्शन लिया है. उनका साफ कहना है लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और किसी भी लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारी ईमानदारी से काम करें.
ये भी पढ़ें: Agra में दिव्यांग महिला से रेप के आरोप में कथावाचक मारुति बाबा गिरफ्तार, शिष्या फरार