Meerut News: मेरठ में गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, चार घंटे हो रही कटौती
Meerut News: मेरठ में सूरज धरती पर आग बरसा रहा है. उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती और आंख मिचौली आग में घी डालने का काम कर रही है.
UP News: मेरठ में भीषण गर्मी के साथ बिजली का टॉर्चर भी शुरू हो गया है. शहर और देहात के इलाकों में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है. गर्मी में हमेशा की तरह बिजली की डिमांड भी डेढ़ गुना बढ़ गई है. डिमांड ज्यादा होने से बिजली विभाग का सिस्टम कमजोर पड़ रहा है. आम दिनों में बिजली की खपत करीब 300 से 350 मेगावाट प्रतिदिन है. गर्मी के मौसम में डिमांड बढ़कर 1000 मेगावाट हो गई है. मेरठ में 250 केवीए और 25 केवीए के 6115 ट्रांसफार्मर हैं.
1 अप्रैल से अब तक 34 ट्रांसफार्मर हो चुके स्वाहा
1 अप्रैल से अब तक 34 ट्रांसफार्मर स्वाहा हो चुके हैं. सिस्टम कमजोर होने के कारण बिजली की व्यवस्था गड़बड़ा गई है. लोगों के इन्वर्टर भी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. बिजली की आंख मिचौली से फ्रिज का पानी भी ठंडा नहीं हो रहा है. गर्मी को मात देने के लिए लोगों का सहारा हाथ का पंखा बन गया है. उपभोक्ताओं की दिक्कत पिछले 10 दिनों से और ज्यादा हो गई है. केबल और ट्रांसफार्म जलने की शिकायतें 24 घंटे बिजली सप्लाई करने में रोड़ा अटका रहीं हैं.
भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई मुश्किल
शिकायतों को दूर करने के लिए अलग अलग टीम का गठन कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता अर्बन टीटी राजेंद्र बहादुर यादव का दावा है कि जल्द फिर से व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. बता दें कि भीषण गर्मी में हर साल बिजली विभाग के कमजोर सिस्टम की पोल खुल जाती है. बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है. बिजली विभाग का सिस्टम दुरुस्त होने तक लोगों को गर्मी का टॉर्चर झेलना पड़ेगा.
Basti News: बस्ती में कटा पुलिस की सरकारी जीप का चालान, युवक की शिकायत पर लगी 5 हजार की चपत