Meerut News: मेरठ में चंदे के बहाने व्यापारी के घर में घुसकर की लूटपाट, एसपी बोले जल्द होगा घटना का खुलासा
UP News: मेरठ में बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर चाकू के दम पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.संयुक्त व्यापारी संघ इस मामले का बाद काफी गुस्सा है. एसपी ने कहा घटना का खुलासा होगा.
Meerut News: मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. नए एसएसपी विपिन टाडा ने चार्ज लिया ही था कि बदमाशों ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली. बेखौफ बदमाश शहर के पॉश इलाके शास्त्री नगर में व्यापारी के घर में घुसे और चाकू के दम पर व्यापारी, उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर लूट की वारदात कर डाली. इस घटना से पूरा इलाके में दहशत का माहौल है.
दरअसल यह पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना इलाके का है. एफ ब्लॉक में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के ताऊ ब्रजमोहन रहते हैं. उनका खंदक बाजार में कपड़े का कारोबार है. दोपहर के वक्त दो बदमाश सरकारी स्कीम का चंदा मांगने के बहाने घर में घुसे और एंट्री करते ही चंद्रमोहन को धक्का दे दिया. बदमाशों ने उनकी पत्नी और घर की नौकरानी को कमरे में बंद कर दिया और चाकू दिखाकर सेफ की चाभी ले ली और दो लाख रुपए लूटकर भाग निकले. ये वारदात दोपहर तीन बजे की है.
क्या बोले संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष
मामला व्यापारी और संयुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा से जुड़ा था तो व्यापारियों ने भी इस मामले को उठाया. संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना है कि आज ही कप्तान ने चार्ज किया और आज ही लूट हो गई. ये कप्तान को चुनौती है बदमाशों की. कप्तान से फोन पर हमने बात करके घटना के जल्द खुलासे के लिए कह दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई थानेदार काम ही नहीं कर रहें हैं. इसलिए कई घटनाएं हो गई हैं.
सपा विधायक के घर से थोड़ी दूरी पर हुई लूट
मेरठ के जिस पॉश इलाके शास्त्री नगर में लूट की वारदात हुई है. वहां सपा विधायक अतुल प्रधान का घर भी है. उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर नकाबपोश दो बदमाशों ने लूट की है. अभी कुछ दिन पहले ही अतुल प्रधान मेरठ में बढ़ते अपराधों को लेकर आईजी नचिकेता झा से मिले थे. अब विधायक आवास से चंद कदमों की दूरी पर वारदात ये बता रही है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. दोपहर में इस वारदात को बदमाशों ने इसलिए अंजाम दिया चूंकि गर्मी की वजह से सड़कें सुनसान रहती हैं और बदमाशों ने कई बार रेकी भी की होगी.
एसएसपी बोले जल्द होगा घटना का खुलासा
मेरठ के नवनियुक्त एसएसपी विपिन टाडा व्यापारी के घर दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से बात की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहीं हैं. एसएसपी का कहना है कि चाकू की नोक पर दो लाख की लूट हुई है. चंदा मांगने के बहाने घुसे थे बदमाश. हमने कई टीम गठित कर दी हैं जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें: WATCH: रामगोपाल यादव को कार तक गोद में उठा लेकर गए लोग, हैरान करने वाली है वजह, Video Viral