Meerut News Today: मेरठ की एक प्राइमरी पाठशाला में शिक्षिक ने बच्चों को मजदूर बना दिया. बच्चों से मजदूरी कराने और ईंटों की ढ़ुलाई करवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चें ईंटें उठा कर दूसरी जगह रख रहें हैं.
इस मामले के उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षिका के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों के मुताबिक, स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है, लेकिन यहां उन्हें मजदूर बना दिया गया है.
स्कूल में ईंट ढोते दिखे बच्चे
मवाना खुर्द की प्राइमरी पाठशाला नंबर एक में एक छोर पर 500 ईंट रखी हुई थी. स्कूल की शिक्षिका रीता कुमारी ने बच्चों से इन ईटों की ढ़ुलाई शुरू करा दी. इस दौरान ईंटों को प्राइमरी पाठशाला के एक छोर से दूसरे छोर पर रखवाया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस पहने बच्चे ईंटों को उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं. कुछ बच्चों के हाथ में एक ईंट है तो कुछ बच्चों के हाथ में दो-दो ईंट. एक शख्स भी बच्चों के साथ नजर आ रहा है जो बच्चों को ईंटे पकड़ा रहा है.
मेरठ प्राइमरी स्कूल का है मामला
यह पूरा मामला मेरठ देहात इलाके के मवाना खुर्द के एक प्राइमरी पाठशाला नंबर एक का है. यहां पर ही बच्चों से मजदूरी कराई गई और ईंटों की ढुलाई कराई गई. इसी दौरान पास के ही एक मकान की छत से किसी ग्रामीण ने वीडियो और फोटो ले ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
पहले ये वीडियो गांव में ही एक दूसरे को भेजी और फिर उसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी भेज दिया. इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी नाराज है, जहां छोटे-छोटे बच्चों से भारी भरकम ईंटों की ढुलाई कराई जा रही है. अगर किसी बच्चे के पैर पर ईंट गिर जाती, तो वे घायल भी हो सकते थे.
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
बच्चों से प्राइमरी पाठशाला में ईंटों की ढुलाई कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे पढ़ने जाते हैं, मजदूरी करने नहीं. ग्रामीणों ने सवाल किया कि पढ़ाने के बजाय शिक्षिका बच्चों से ईंटों की ढुलाई कैसे करा सकती है. ग्रामीणों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ग्राम प्रधान रीता भी इस मामले को लेकर काफी नाराज हैं. ग्राम प्रधान का कहा है कि अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करूंगी. सरकार स्कूलों की दशा सुधारने में लगी है और यहां की शिक्षिका बच्चों से मजदूरी करा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बीएसए ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में जब बीएसए आशा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में आया है. उन्होंने कहा कि शिक्षिका रीता कुमारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. वीडियो और फोटो मिले हैं और इनकी जांच कराई जा रही है कि कब का ये मामला है और बच्चों से ईंटें क्यों उठवाई गई?
ये भी पढ़ें: 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के बीच विक्रांत मैसी की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट, देखें तस्वीर