Meerut News Today: मेरठ में भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में मेरठ की पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने एक दो नहीं बल्कि पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. ईशा दुहन के इस एक्शन से भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले अफसरों की नींद उड़ गई.


बताया जा रहा है कि अभी कई और अधिकारी पीवीवीएनएल एमडी के निशाने पर हैं. इन अधिकारी पर भी कथित भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की इस कड़ी कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हापुड़ के एक संविदाकर्मी हिंमाशु ने बिजली मीटर को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने लिए न तो उच्च अधिकारियों से परमिशन ली गई और न ही उन्हें बताया. संविदाकर्मी पर कथित तौर रिश्वत लेने के भी आरोप लग रहे हैं. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 


अधीक्षण अभियंता हापुड अवनीश कुमार को कार्रवाई के लिए कहा गया, लेकिन अधीक्षण अभियंता ने कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही निविदाओं में भी खेल किया जा रहा था. लगातार लापरवाही बरते और आदेश का उल्लंघन करने पर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने हापुड़ के अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया.


पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने आरोपी संविदाकर्मी हिमांशु की सेवा समाप्त कर दिया है. इसके अलावा उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है. उन्होंने संविदाकर्मी हिमांशु के खिलाफ मुकदमा भी दायर कराया है.


इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन की कार्रवाई की जद में एक एसडीओ और तीन जेई भी आ गए. मेरठ के तत्कालीन अवर अभियंता परतापुर संतोष दिवाकर को भी निलंबित किया गया है. 


इसके अलावा विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ के उपखंड अधिकारी देवेन्द्र कुमार को अवैध केबिल लाइन के निर्माण कराने के आरोप में निलंबित किया गया है. आरोप है कि इसके लिए उपखंड अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने मोटी डील की थी. 


अवर अभियंता आनंद कुमार मौर्य और लेखराज सिंह को भी निलंबित किया गया है. साथ ही निविदाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर लिपिक संजय आनंद को भी निलंबित किया गया है. 


इसी कड़ी में बुलंदशहर के मुख्य अभियंता से कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इतना ही नहीं तत्कालीन  पिलखुआ उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण भूपेंद्र कुमार और विद्युत वितरण खंड द्वितीय पिलखुआ के अधिशासी अभियंता मनीष यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.


'भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं'
बता दें, पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन लगातार भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहीं हैं. पांच अफसरों पर गाज गिरने से बिजली विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है.


एमडी ईशा दुहन ने चेतावनी दी है कि काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग की छवि धूमिल करने वाले भी निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस पर काम होगा नहीं तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें. बिजली उभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण में भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Amethi हत्याकांड की वजह है Love Triangle! चंदन से Video Chat करती थीं सुशील की पत्नी?