Meerut News: नवजात को कूड़े के ढेर पर बेसहारा छोड़ गया परिवार, 'देवदूत' बनकर आए मजदूरों ने ली सुध
Meerut: कूड़ा बीनने वाले लोग जब ढलाव घर पहुंचे तो उन्हें वहां एक बैग नजर आया जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. बैग खोलकर जो मिला उससे सभी हैरान रह गए.
Meerut Newborn Found: मेरठ जिले (Meerut) में कूड़े के ढेर से शुक्रवार को एक नवजात बच्ची मिली. नवजात बच्ची (Newborn Girl) कूड़े के ढेर में एक बैग में थी. यह घटना मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र का है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी मेडिकल जांच (Medical Test) की गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
मेरठ जिला के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित ढलाव घर में नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवजात बच्ची को शहर के गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी प्रारंभिक जांच की. इसके बाद बच्ची को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती कराया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची एक दिन की है और उसका वजन एक किलोग्राम 800 ग्राम है.
कूड़ा बीनने वालों को ऐसे मिली बच्ची
बताया जा रहा है कि कूड़ा बीनने वाले लोग जब ढलाव घर पहुंचे तो उन्हें कूड़े के ढेर में बैग से बच्ची के रोने की आवाज आई और उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी. खरखोदा पुलिस ने बताया कि बच्ची को ढलाव घर में छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. यह ऐसी पहली घटना नहीं है जब किसी नवजात को बेसहारा छोड़ दिया गया हो. अक्सर ही ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब नवजात बच्चा या बच्ची कूड़े के ढेर, डस्टबिन या सड़क किनारे लावारिश हालात में मिले हैं. ज्यादातर मामलों में उनके परिजनों का पता नहीं चल पाता और उन बच्चों की जिंदगी आगे अनाथालय में गुजरती है.
ये भी पढ़ें -