रेलवे टिकट काउंटर खुले, लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर टिकट बुक कराने पहुंचे
एक जून से रेलवे 200 ट्रेनें और चलाने जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिये रेलवे के टिकट काउंटर भी खोल दिये गये हैं। कोरोना के संकट काल में मेरठ में टिकट काउंटर पर पहुंचे लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते दिखे
मेरठ, बलराम पांडे। देश में करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. जिसके रिजर्वेशन के लिए बुकिंग काउंटर आज सुबह 10 बजे से खोल दिए गये. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर लोग पहुंचे. इस दौरान एक अच्छी बात देखने को मिली कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग क नियमों को फॉलो करते दिखे.
मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर लोग टिकट बुक कराने पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ वे मास्क लगाए हुए दिखे.
टिकट बुक कराने आये लोगों को बुकिंग फॉर्म दे दिया गया ताकि वो भर लें और जब फॉर्म भर कर कम्प्लीट हो जाता तो एक एक करके लोगों को काउंटर पर भेजा जा रहा था ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रहे और लोगों को असुविधा भी न हो और जो लोग टिकट बुक कराने गए थे वो भी नियमों का पालन करते हुए दिखे. लेकिन कुछ लोगों का आरोप रहा कि सर्वर नहीं चल रहा, जिसकी वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है.
हालांकि अपने घरों को जाने के लिए परेशान लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि हमे बहुत खुशी है कि ट्रेन चल रही है और हम घर जा सकेंगे. वहीं सरकार भी ये चाहती है कि लोग अपनी मंजिल तक पहुंच सके और किसी तरह फिर से जिंदगी पटरी पर लौटे.