UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी के लिए जनता से की ये अपील, वोट किसे दें सवाल का दिया जवाब
टिकैत ने कहा कि पश्चिम में हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग दिखते तो पुजारी जैसे हैं लेकिन बलि देने वाले पुजारी हैं.
![UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी के लिए जनता से की ये अपील, वोट किसे दें सवाल का दिया जवाब Meerut Rakesh Tikait said people should punish BJP in elections People of Kisan Morcha go door to door ANN UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी के लिए जनता से की ये अपील, वोट किसे दें सवाल का दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/1275d98be33b12d031b4a9c3b6255187_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: मेरठ में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सजा दे. वोट मांगने वाले नेताओं, विधायको और सांसदों से सवाल करे. आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए उनसे 5 मिनट का मौन रखवाया जाए. किसान, मजदूर और दुकानदार बीजेपी को सजा दे. किसान मोर्चा के लोग घर घर जाएंगे.
हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश-टिकैत
टिकैत ने कहा कि पश्चिम में हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग दिखते तो पुजारी जैसे हैं लेकिन बलि देने वाले पुजारी हैं. टिकैत ने कहा कि काफी दिन से एक बिरादरी के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि अगर जनता बीजेपी को वोट नहीं दे तो कौन सी राजनीतिक पार्टी को वोट दे तो उन्होंने कहा कि किसे वोट देना है ये बताना हमारा काम नहीं है.
हमारी लड़ाई बीजेपी से-टिकैत
टिकैत ने कहा, हमारी लड़ाई बीजेपी सरकार से है. जाट किसे वोट कर रहा है ये हमें नहीं पता ना हम जाट मंच चलाते हैं. एक जाति विशेष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. हिन्दू मुस्लिम मैच करने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग जो बयानबाजी कर रहे हैं वो चलेगा नहीं. पुराने मॉडल पर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा में रहें. ये चलते फिरते लोगों की भाषा है. वे अपने विकास की बात करें.
ये लोग बलि देने वाले पुजारी हैं-टिकैत
टिकैत ने कहा कि, सवाल करते ही नेता भाग क्यों रहे हैं. इनके पास रोड़ मैप नहीं है. हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का बीजेपी का ठेका नहीं है. मुख्यमंत्री वोट मांगने वालों से शहीद हुए किसानों के लिए मौन धारण कराएं. 750 किसान शहीद हुए हैं. ये हैं तो पुजारी की वेशभूषा लेकिन बलि देने वाले पुजारी हैं. बिहार में लालू के परिवार को तोड़ा, यूपी में मुलायम के परिवार को तोड़ा, ये तोड़फोड़ की राजनीति करते हैं. कोरोना काल में मरे लोगों का डाटा तक नहीं है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)