UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी वकील को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पीड़िता ने वकील के अलावा दो अन्य लोगों पर भी रेप का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले लड़की के बयान के आधार पर दौराला थाने में वकील रमेश चंद गुप्ता (Ramesh Chand Gupta) के खिलाफ रेप और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, तभी से आरोपी फरार था.
गौरतलब है कि नाबालिग कार्यालय सहायक से यौन शोषण के मामले में आरोपी वकील को बार एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया गया है. बार एसोसिएशन ने गुप्ता से उपाध्यक्ष का पद भी छीन लिया है. नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीयूष कुमार सिंह ने गुप्ता की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार वकील को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है.
अपहरण का मामला किया गया था दर्ज
एसपी के अनुसार, मई के अंतिम सप्ताह में दौराला थाने में एक नाबालिग की गुमशुदगी के संबंध में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. बाद में पुलिस ने जांच के दौरान लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने 16 जून को पीड़िता को बरामद कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया और इसी के आधार पर मामले में रेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत धाराएं जोड़ी गईं.
बीजेपी नेता पर भी आरोप
पीड़िता ने अपने बयान में वकील के अलावा बीजेपी के एक स्थानीय नेता अरविंद मारवाड़ी और संजीव सिक्का का भी नाम लिया है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक महीने से पुलिस गुप्ता की तलाश कर रही थी. मेरठ सदर में वकील के घर से लेकर अन्य जगहों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. हाल में गुप्ता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समझाया 'PDA' का मतलब, कहा- 'जिस तरह 2014 में BJP...'