UP Crime News: मेरठ के सरधना में शनिवार (4 नवंबर) को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दुष्कर्म का कथित शिकार एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने केरोसिन की बोतल और माचिस छीनकर उसे विफल कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पंकज प्रकाश राठौर ने पीड़ित पक्ष को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया.
एसडीएम ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में दुष्कर्म पीड़िता युवती कुछ लोगों के साथ आई थी. उन्होंने बताया कि मामला थाना सरुरपुर से जुड़ा है और संबंधित पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आज तहसील दिवस (संपूर्ण समाधान दिवस) सरधना में एक परिवार अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर उपस्थित हुआ और उसने अपने दुष्कर्म के मुकदमे में प्रतिवादी को गिरफ्तार करवाने की मांग की.
पड़ोसी युवक के खिलाफ किया था रेप केस
उन्होंने पुलिस द्वारा उपरोक्त ज्वलनशील पदार्थ परिवार से ले लिया गया और वार्ता कर मुकदमें में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वादी पक्ष की युवती द्वारा अपने एक पड़ोसी युवक के खिलाफ दुष्कर्म किये जाने की एक तहरीर थाने में दी गई थी. उनके अनुसार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना की विवेचना की गई और समस्त साक्ष्यों का संकलन करके मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गई.
मामला छह महीने पहले का
प्रमुख साक्ष्यों में घटना के समय अभियुक्तों का घटनास्थल पर मौजूद न होकर पंजाब में होना पाया गया. उन्होंने कहा कि जो भी नये तथ्य वादी पक्ष द्वारा दिए जाएंगे उनकी भी उचित जांच कर तर्कसंगत कार्रवाई की जाएगी. उधर सरूरपुर पुलिस के अनुसार घटना करीब छह माह पहले की है जब क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-