मेरठ: रीजनल फिल्मों की कलाकार सुमन नेगी उर्फ शब्बो मेरठ पहुंचीं जिसके बाद उनके चाहने वालों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि लोग रेलिंग कूदकर वहां पहुच गए जहां शब्बो मौजूद थीं. वहीं, शब्बो ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है जिससे क्षेत्रीय कलाकारों को काफी ज्यादा मौके मिलेंगे और एक बार फिर मायूस चेहरों पर खुशी देखने को मिलेगी.
क्षेत्रीय कलाकारों को भी ज्यादा मौके मिलेंगे
मेरठ रीजनल फिल्मों में काम करने वाली सुमन नेगी उर्फ शब्बो ने धाकड़ चौराहा जैसी मूवी में काम किया जिसके बाद से इन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर कोई शब्बो के नाम से जानता है. शब्बो ने कहा रीजनल फिल्में कुछ दिनों के लिए बंद हो गईं थी जिससे क्षेत्रीय कलाकारों को मौके नहीं मिल रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से क्षेत्रीय फिल्मों में लोगों की रुचि बढ़ी है और जिस तरीके से वेब सीरीज तैयार हो रही हैं उससे अब क्षेत्रीय कलाकारों को भी ज्यादा मौके मिलेंगे.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा प्लेटफार्म
सुमन नेगी उर्फ शब्बो ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनने के बाद अब यहां के लोगों को मुंबई जाकर स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं होगी. अगर उनमें लगन है तो वो अपनी प्रतिभा का लोहा यहां भी मनवा सकते हैं.
शब्बो के करीब तक पहुंचे लोग
मेरठ में सुमन नेगी उर्फ शब्बो की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार नजर आए. यही वजह रही कि बच्चे हों या महिलाएं हर कोई शब्बो-शब्बो के नारे लगाते हुआ नजर आया. रेलिंग का गेट खोलकर भीड़ वहां तक पहुंच गई जहां शब्बो मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: