मेरठ से आई राहत की खबर...कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
मेरठ में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के खून के सैंपल दिल्ली भेजे गये थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
मेरठ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस का खौफ देश भर में फैला हुआ है। इस बीच मेरठ से राहत की खबर है। यहां से संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिये दिल्ली भेजे गये थे और सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि आठ मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गये थे लेकिन किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
सीएमओ ने बताया कि पांच मार्च को मेरठ से दो पुरुष एवं एक महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। दो दिन बाद एक और सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी लैब भेजा गया। नौ मार्च तक रिपोर्ट की प्रतीक्षा की गई, किंतु लैब ने जारी नहीं की। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग निदेशालय लखनऊ को पत्र भेजकर बताया कि लैब ने 100 घंटे बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं दी, जिससे संशय गहराता जा रहा है। हालांकि बाद में जानकारी मिली कि मेरठ के संदिग्ध मरीजों की जांच दोबारा की जा रही है। दस मार्च शाम को स्वास्थ्य विभाग ने माना कि लैब की रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें सभी चारों सैंपल निगेटिव मिले हैं। प्रदेश सरकार को भी सूचना दे दी गई।
इसी बीच सीएमओ डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि मेरठ में स्वाइन फ्लू के अब तक 98 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी स्वाइन फ्लू से मौत के आंकड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आपको बता दें कि मेरठ में स्वाइन फ्लू से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।