Meerut News: देश की पहली रैपिड रेल मेरठ के विकास को रफ्तार देने जा रही है.गाजियाबाद से सटे मेरठ के मोहिउद्दीनपुर इलाके में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रही है.ये टाउनशिप लाखों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करेगी.सबसे बड़ी बात ये है कि प्रदेश की इस पहले इंटीग्रेटिड टाउनशिप को दिल्ली मेरठ रैपिड एक्स स्टेशन मेरठ साउथ के नजदीक मोहिउद्दीनपुर के पास बसाया जा रहा है.यानि दिल्ली के लोग भी इस टाउनशिप का रूख करेंगे, क्योंकि न जाम की टेंशन होगी और न दिल्ली से दूरी की.
दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में बसने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप पर करीब 2000 करोड़ रूपये खर्च होंगे.इसके लिए शासन ने 1000 करोड़ रूपये मंजूर कर दिए हैं.200 करोड़ रूपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है.बाकी धनराशि भी जल्द मिलने की उम्मीद है.बाकी पैसे का इंतजाम मेरठ विकास प्राधिकरण पीपीपी मॉडल से करेगा.प्रदेश की इस पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप में फरीदाबाद,नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली तक की आबादी को मेरठ लाने की योजना है.इसे फेज वन और फेज टू के नाम से विकसित किया जाएगा.
300 हेक्टेयर में बनेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप
मेरठ में देश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप 300 हेक्टेयर में विकसित होगी.इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूरी ताकत झोंक रखी है.यहां एक लाख 85 हजार लोगों को आशियाना उपलब्ध कराने की तैयारी है. इंटीग्रेटेड टाउनशिप के तहत मेरठ विकास प्राधिकरण छज्जूपुर, मोहिउद्दीनपुर, कायस्थ गांवडी और इकला गांव की 294.6813 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप का निर्माण करेगा.पहले फेज में 30.09 हेक्टेयर और मोहिउद्दीनपुर में 111.79 हेक्टेयर जमीन लेगा.दोनों गांव की 141 हेक्टेयर जमीन खरीद पर करीब 1007.34 करोड़ रूपये खर्च होंगे.
425 किसानों ने 85 हेक्टेयर जमीन के लिए दी सहमति
मेरठ विकास प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण करने के बजाय किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीद रहा है.अब तक 425 किसानों ने 85 हेक्टेयर जमीन के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.किसानों को सर्किल रेट का चार गुना भुगतान किया जाएगा.जिन इलाकों की जमीन खरीदी जानी है, वहां के हर रोज कई किसान मेरठ विकास प्राधिकरण से सम्पर्क कर रहें हैं और तमाम जानकारी भी ले रहे हैं.मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों को उम्मीद है कि प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विकास मेरठ में किसान भी पूरा सहयोग करेंगे.
क्या-क्या होगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप में?
रैपिड एक्स के स्टेशन के पास बसने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप में क्या खास होगा, यहां क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी? हर कोई इस बारे में जानना चाहता है.तो आइए आपको बताते हैं कि यहां क्या क्या खास होगा? रेजिडेंशियल के साथ-साथ कॉमर्शियल लैंड भी होगी.ग्रुप हाउसिंग, आईटी सेक्टर, वेयर हाउस, नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी के बड़े ऑफिस, पब्लिक रिग्रेशन, मॉल, हॉस्पिटल्स की बड़ी चेन, हाई स्पीड शॉपिंग कॉम्पलैक्स, इंटरनेशनल कपंनी के आउटलेट्स के साथ और भी बहुत कुछ होगा.यानि कह सकते हैं कि गुड़गांव की तर्ज पर इसका विकास होगा.
'उम्मीदों का बड़ा प्लेटफार्म होगी टाउनशिप'
मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय का कहना है कि प्रदेश की पहली इंटीग्रेटड टाउनशिप मेरठ के सपनों का पंख लगाएगी.ये टाउनशिप उम्मीदों का बड़ा प्लेटफार्म भी होगी.दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद मेरठ के विकास की धीमी चल रही रफ्तार अब बढ़ जाएगी.रैपिड एक्स के संचालन के बाद दिल्ली मेरठ की दूरी नजदीकी में बदल जाएगी.मेरठ विकास प्राधिकरण की पूरी कोशिश है कि ये टाउनशिप ऐसी बने कि जैसी लोगों ने सपने में सोची होगी.हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ये टाउनशिप विकसित होगी और विकास का बड़ा मॉडल भी पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: देश की 17% आबादी वाला यूपी क्यों है हर पार्टी के लिए खास? समझे यहां