Meerut News: मेरठ के पॉश इलाके साकेत में हीटर की वजह से दम घुटने के कारण रिटायर्ड शिक्षिका की मौत हो गई. वो घर पर अकेली रहती थी.उनकी घर में मौत का राज तीन दिन बाद खुला. इस घटना की चर्चा पूरे मेरठ में हो रही है कि आखिर लोग बड़े बुजुर्गों को घर में अकेला क्यों छोड़ देते हैं.


दरअसल पूरा मामला मेरठ के सिविल लाइंस थाना इलाके के मनोरंजन पार्क के पास आरजी डिग्री कॉलेज से रिटायर्ड एचओडी मीना शर्मा घर में अकेली रहती थी.वो मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी. सर्दी की वजह से घर में उन्होंने हीटर जला रखा था.इसी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड से उनकी मौत होना बताया जा रहा है.उनकी मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी.घर के पास दुर्गंध आने लगी. इससे पड़ोसी परेशान हो गए, परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो मीना शर्मा की लाश जमीन पर पड़ी थी.


पड़ोसियों ने दी मौत की खबर
मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली मीना शर्मा के पति मुजफ्फरनगर में ही रहते हैं.बड़े बेटे मनुहार शर्मा सेना में ब्रिगेडियर थे, लेकिन 2017 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.मनुहार की बेटी दीप्ति शर्मा बच्चों के साथ नोएडा रहती हैं.छोटा बेटा मनस्वी शर्मा परिवार के साथ कनाडा रहता है.रिटायर्ड शिक्षिका अभी कुछ दिन पहले ही कनाडा से वापिस लौटी हैं.सबसे बड़ी बात है वो घर पर अकेली ही रहती थी.उनकी मौत को तीन दिन हो गए लेकिन कभी किसी ने सुध नहीं ली उनकी और न पड़ोसियों ने हालचाल जाना.नतीजा मौत के बाद उनकी लाश घर में सड़ने लगी थी.


बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले गए परिजन
मेरठ के साकेत में रिटायर्ड शिक्षिका मीना शर्मा की मौत के बाद परिजन घर पहुंचे, लेकिन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया.बिना पोस्टमार्टम कराए ही वो मीना शर्मा का शव ले गए और उनका अंतिम संस्कार कर दिया.इस घटना ने एक बार लोगों की रूह कपकपा दी कि आखिर 81 साल की बुजुर्ग महिला को घर पर राम भरोसे छोड़ दिया गया.आखिर मौत के आखिरी वक्त वो अपने मन की बात किसी से नहीं कह पाई.पूरे में मेरठ में इस खबर की ही चर्चा है कि आखिरकार एक और बुजुर्ग महिला अपना सब कुछ होते हुए भी यूं दम तोड़ गई.


हीटर की गैस से हुई संभवत मौत
मीना शर्मा की हीटर की वजह से मौत की बात सामने आ रही है कि हीटर की गैस से उनका दम घुट गया और मौत हो गई.इस मामले में जब सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी से बात की गई तो बताया कि संभवत हीटर की गैस से दम घुटने पर उनकी मौत हुई है.पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने जमीन पर शव पड़ा देखा.


ये भी पढ़ें: 'समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे सीएम,' मैनपुरी में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला