Meerut News Today: मेरठ में भीषण स्मॉग की वजह से सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां लो विजिबिलिटि की वजह से तेज रफ्तार कार ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी. इसके पीछे से आ रहे कई वाहन एक दूसरे भिड़ गए. बुग्गी चला रहे किसान और भैंसे की मौक हो गई. 


इस हादसे के बाद पीछे से आने वाली कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गई, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. हादसे के मौके पर लंबा जाम लगा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. 


लो विजिबिलिटि बनी हादसे की वजह
दरअसल, सुबह सवेरे चारों तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई थी. आलम यह था कि विजिबिलिटि लगभग शून्य हो गई थी. मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके में मेरठ-करनाल हाईवे पर वाहन अपनी रफ्तार से चल रहे थे, लाइटें जलाने के बावजूद आगे चलने वाले वाहन आसानी से दिखाई नहीं दे रहा थे. 


इस दौरान मेरठ-करनाल हाईवे पर गोटका गांव के पास अचानक वाहन एक दूसरे से भिड़ते टकराने लगे. तेज आवाज के साथ दर्जनों कारें एक दूसरे से टकराने लगीं. वाहनों के आपस में टकराने की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी. 


लोग चीख रहे थे बचाव के लिए चीख रहे थे. आवाज सुनकर स्थानीय लोग और हाइवे से गुजर रहे लोगों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला. इस हादसे में कई ट्रक और कारें बुरी तरह से झतिग्रस्त हो गए हैं.


टक्कर के बाद भैंसे को ट्रक ने रौंदा
यह हादसा उस समय हुआ जब मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके में मेरठ-करनाल हाइवे पर गोटका गांव के सामने तेज गति से आ रही बोलेरो कार ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से भैंसा उछलकर दूर जा गिरा और फिर तेज गति से आ रहे डीसीएम ने उसे कुचल दिया. 


इस हादसे के दौरान कैंटर के पीछे आ रही ट्रक समेत कई गाड़ियां भिड़ गईं. टक्कर के बाद भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भैंसा बुग्गी चला रहे किसान सुखबीर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान भी उनकी भी मौत हो गई. 


किसान सुखबीर सिंह सरूरपुर के गोटका गांव के ही रहने वाले थे जो सुबह खेत से लौट रहे थे. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. भैंसा बुग्गी को टक्कर मारने वाली कार में सवार कई लोगों को चोट आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


लोगों की सूझबूझ से टला हादसा
भीषण स्मॉग की वजह से मेरठ करनाल हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद, कुछ लोगों ने पीछे से आ रही गाड़ियों को पीछे ही रोकना शुरू कर दिया. जिससे पीछे से आ रही है  गाड़ियों को हादसे से काफी पहले रोकने में मदद मिली और लो विजिबिलिटि के कारण संभावित हादसे को टालने में कामयाब रहे.


पुलिस ने खुलवाया जाम
इस हादसे की सूचना मिलते ही सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया. एसओ सरूरपुर अजय शुक्ला ने बताया कि भैंसा बुग्गी में टक्कर लगने के बाद ही वाहन एक दूसरे से भिड़े थे, भैंसे की मौके पर मौत हो गई और घायल किसान सुखबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है. भीषण स्मॉग की वजह से ये हादसा हुआ है.


ये भी पढ़ें: 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के बीच विक्रांत मैसी की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट, देखें तस्वीर