Meerut News: मेरठ में आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. भगवान का शुक्र रहा कि बारिश की वजह से बिजली गुल थी, वरना सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी. ये बड़ा हादसा गन्ने के ओवरलोड ट्रक की वजह से हो सकता था. एक शख्स ने बीच बाजार पलटते ट्रक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसे देखकर रूह कांप रही है.


परीक्षितगढ़ में गन्ने से लदा ट्रक मवाना चीनी मिल के लिए जा रहा था. परीक्षितगढ़ मवाना अड्डे पर अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और थम गया. ट्रक चालक ट्रक से कूद गया और फिर ट्रक तेज झटके के साथ पलट गया. ट्रक में भरे गन्ने बिजली के खंभे पर गिरे और खंभा टूट गया. लोग चीख पुकार करते हुए भाग खड़े हुए. एक खंभे के साथ ही दूसरे और कई खंभों के तार भी टूट गए और लोग बचाओ-बचाओ का शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए. किस्मत अच्छी थी कि जान बच गई.


बिजली गुल थी, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
मौसम का मिजाज बदलने और रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से देहात के कई इलाकों में बिजली गुल है. जिस वक्त गन्ने से लदा ट्रक पलटा उस वक्त इस इलाके की बिजली गुल थी. यदि बिजली आ रही होती तो खंभा और तार टूटकर लोगों के ऊपर गिर सकते थे, ट्रक में आग भी लग सकती थी, और करंट से लोगों की जान भी जा सकती थी, लेकिन बिजली गुल होने से बड़ा हास टल गया. जिस वक्त गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलटा उस वक्त बाजार में भीड़ थी. 


पहले भी हुए हादसे, फिर भी नहीं टूटी प्रशासन की नींद
ये कोई पहला मामला नहीं है. ओवरलोड गन्ने के ट्रक पहले भी कई बार हादसे की वजह बन चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके सबक नहीं लिया और आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया.  दुकानदार रामकुमार और सतीश ने बताया कि कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई नहीं सुनता. सबको बड़े हादसे का इंतजार है शायद तभी जिम्मेदार अफसरों की आंखों पर बंधी पट्टी खुलेगी. आज बिजली गुल ना होती तो यहां लाशे पड़ी होती, पर भगवान ने सबको बचा लिया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: सपा के बाद बीजेपी ने भी खोले पत्ते, इस सीट पर पूर्व मंत्री की बेटी से मौजूदा सांसद का होगा मुकाबला