Meerut Rain News: मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मूसलाधार बारिश में एक बाइक सवार बाइक समेत उफनते नाले में समा गया था. लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई. वहीं भारी बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई है. मूसलाधार बारिश ने मेरठ नगर निगम के विकास की पोल भी खोल डाली है.


मेरठ में मूसलाधार बारिश के बाद नाले और सड़कों का अंतर खत्म हो गया. एक बाइक सवार मेरठ के जयदेवी नगर इलाके से जा रहा था, लेकिन सड़कों पर आए पानी से वो नाला नहीं देख पाया और नाले में जा गिरा, नाले की बाउंड्री पकड़कर बाहर आ गया और चबूतरे पर बैठ गया. आसपास के लोग भी मौके की तरफ दौड़े और बाइक सवार की मदद की. उसे ढांढस बंधाया कोई नहीं थोड़ा रुको बच गए, वरना कुछ भी हो सकता था. कुछ देर के लिए तो बाइक सवार भी सहम गया.


वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
नाले में युवक बाइक समेत डूबा लेकिन बच गया. युवक की बाइक को मदद से नाले से बाहर निकाला गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसा लगा कि मूसलाधार बारिश में तीन लोग क्या कर रहे हैं लेकिन थोड़ी ही देर में तस्वीर साफ हो गई क्योंकि नाले से बाइक बाहर निकलती नजर आ गई. तब जाकर पता चला की बाइक सवार बाइक समेत नाले में गिर गया था. वो खुद तो बाहर आ गया, लेकिन उसकी बाइक को दो अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. जिस वक्त बाइक सवार गिरा था तभी स्कूटी सवार दो लोग मदद के लिए दौड़े थे.


मेरठ में एक ही मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल डाली, मेरठ में शहर से लेकर देहात तक सड़कें तालाब बन गई. शहरी इलाकों में पानी ऐसा भरा कि मानो मेरठ ही डूबता सा नजर आया. कई जगह इतना पानी था कि वहां से गुजरने वाले लोगों के वाहन बंद हो गए और जयदेवी नगर में तो बाइक सवार ही बाइक समेत नाले में जा समाया.


ये भी पढ़ें: UP Politics: पूर्व BJP नेता नुपुर शर्मा बोलीं- 'ऊंचे पदों पर बैठे लोग ये कहते हैं कि हिंदू हिंसक है...