Meerut News: मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए एटीएम तोड़कर नौ लाख के कैश पर हाथ साफ कर दिया. आज सुबह तड़के करीब 3 बजे बदमाश एटीएम में घुसे और हथौड़े-पेचकस की मदद से एटीएम के कैश निकालकर फरार हो गए. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और फॉरेंसिक की टीम ने बैंक के अधिकारियों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एटीएम से 9 लाख रुपये की लूट
ये वारदात मेरठ के रोहटा रोड गगन एनक्लेव के पास एक्सिस बैंक के एटीएम की है. बताया जाता है सुबह लगभग तीन बजे एटीएम में दाखिल हुए बदमाशों ने हथौड़े और पेचकस की मदद से एटीएम से कैश निकाले जाने वाले रास्ते को चौड़ा कर दिया. एटीएम में छेड़छाड़ होते ही लखनऊ मुख्यालय स्थित बैंक में अलार्म बज गया. जिसके बाद बैंक के आला अधिकारियों ने मामले की जानकारी मेरठ में रहने वाले बैंक के वकील गौरव को दी. जिसके बाद उन्होंने मेरठ के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद बैंक अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश पैसे लूटकर वहां से फरार हो चुके थे.
हथौड़ा और पेचकस की मदद निकाले पैसे
हैरत की बात है कि दोपहर तक बैंक के अधिकारी घटना को दबाए बैठे रहे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर सहित फॉरेंसिक टीम और थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. पुलिस को मौके से दो हथौड़े, दो पेचकस और एक अन्य औजार भी बरामद हुआ है. बदमाशों ने एटीएम मशीन का मुंह चौड़ा करने के बाद गैस कटर से उसे काट डाला था. जिसके बाद बदमाश एटीएम में रखे कैश पर हाथ साफ कर गए.
9 लाख रुपये पर हाथ किया साफ
वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. बैंक के सिक्योरिटी इंचार्ज अक्षय कुमार ने बताया कि एटीएम की एक ट्रे में लगभग 48 हजार की नकदी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में लगभग एक हफ्ता पहले 15 लाख कैश डाला गया था. बुधवार की शाम भी बैंक के कर्मचारी कैश लोड करने पहुंचे थे. लेकिन पर्ची न निकल पाने के कारण कैश लोड नहीं हो सका. उस समय भी एटीएम मशीन में 9.48 लाख का कैश मौजूद था. उन्होंने बताया कि बदमाश लगभग नौ लाख के कैश पर हाथ साफ कर गए. पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें-