ट्रक चेकिंग के दौरान महिला अफसर को रौंदने की कोशिश, भीड़ ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
Meerut Crime News: मेरठ में आरटीओ विभाग की महिला पीटीओ अधिकारी समेत अन्य ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान अधिकारियों पर 20 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया, ये देख अधिकारी भी सहम गए.
Meerut News Today: मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां आरटीओ विभाग की महिला अफसर पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई. इसके बाद ट्रक का पीछा करके जब उसे पकड़ा तो वहां दबंगों ने फिर हमला कर दिया और कार में तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई.
दबंगों ने इस दौरान कार के दरवाजे उखाड़ने और महिला अफसर को कार से खींचने की भी कोशिश की गई. दबंग कार को घेरकर खड़े हो गए और महिला अधिकारियों समेत अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. महिला अफसर समेत अन्य ने किसी तरह से अपनी जान बचाई, क्योंकि मौके पर भीड़ हिंसक हो गई थी.
ड्राइवर ने की रौंदने की कोशिश
मेरठ आरटीओ में प्रीति पांडेय पीटीओ यानि पैसेंजर टैक्स ऑफिसर हैं. 19 दिसंबर को इंचौली थाना इलाके में मंसूरी दौराला रोड लावड़ खरदौनी के पास वो ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान सामने से ओवर लोड ट्रक आ रहा था.
पीटीओ प्रीति पांडेय ने टीम के साथ उसे रुकने का इशारा किया. अधिकारियों को देखकर ट्रक ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और पीटीओ प्रीति पांडेय को कुचलने की कोशिश की. अपनी जान बचाने के लिए वे दूसरी तरफ दौड़ने लगीं. इसके बाद चालक तेज रफ्तार से ट्रक लेकर भागने लगा.
अधिकारियों पर भीड़ ने किया हमला
आरटीओ विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. कई किलोमीटर आगे जाने के बाद ट्रक रुक गया और चालक कूदकर भाग निकला. इसके बाद पीटीओ प्रीति पांडेय ट्रक में भरे माल की जांच कर रही थीं कि तभी 20 से ज्यादा लोग भीड़ के रूप में आए आरटीओ विभाग की पूरी टीम को घेर लिया. हाथ से बिल्टी और मोबाइल फोन छीन कर आरोपियों ने महिला अफसर को गालियां देनी शुरू कर दी.
मौके पर दबंगों ने अधिकारियों के साथ अभद्रता की. इसके बाद जब वो अपनी सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़ी तो उनका रास्ता रोक लिया गया. आरोपी महिला अफसर प्रीति पांडेय पर हमला करना चाहते थे, लेकिन जैसे तैसे उनकी टीम उन्हें कार में बैठाया. दबंगों ने कार का गेट खोलकर उन्हें कार से खींचने की कोशिश करने लगे. इतना ही नहीं दबंगों ने कार का गेट उखाड़ने और तोड़फोड़ की.
घटना से सहम गईं पीटीओ
दबंगों के इस हरकत से आरटीओ विभाग की पीटीओ प्रीति पांडेय कुछ पल देर के लिए सहम गईं, लेकिन मौके पर उन्होंने बहादुरी और होशियारी दिखाई. घटना के बाद पीटीओ प्रीति पांडेय ने बताया कि उनके कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें खूब अपशब्द कहे गये. उन्होंने कहा कि मैं ने साफ कह दिया कार्रवाई होगी चाहे कुछ भी हो जाए.
पीटीओ प्रीति पांडेय ने कहा कि वे इस तरह की घटनाओं से डरने वाली नहीं हैं. मुझे पहले ट्रक से रौंदने और फिर घेरकर हमला करने करने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरी नहीं. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह की परिस्थितियों को लेकर तैयार थी और फिर पुलिस को फोन कर दिया. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार इस तरीके के हमले हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेरठ में आरटीओ की टीम पर हुए हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आखिर कैसे भीड़ आरटीओ टीम को घेरे हुए है और कार का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पूरी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के इंचौली थाना इलाके के खरदौनी में पीटीओ प्रीति पांडेय और आरटीओ विभाग की टीम पर हुए हमले में पुलिस ने एक्शन लिया है. एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन आरोपी नईम, इमरान और शाहिद को गिरफ्तार कर किया गया है.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके से ट्रक को सीज कर दिया गया है. 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चालक सहित कई अन्य आरोपियों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: चार दीवार के अंदर बने वीडियो ने खोली गर्ल हॉस्टल की पोल, महिलाकर्मी ने छात्रा को पीटा