मेरठ: यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आज मौन व्रत सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरीके से किसानों के लिए कानून लेकर आई है वह पूरी तरह से किसान विरोधी है और हाथरस में जिस तरह से एक बेटी के साथ बर्बरता हुई है, उसको लेकर यह साफ हो जाता है कि प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. इसलिए समाजवादी कार्यकर्ता ग़ांधी जयंती पर गांधी के पदचिन्हों पर चलकर सत्याग्रह कर रहे हैं.


मेरठ के कमिश्नरी पार्क में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौन व्रत सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार हो या फिर केंद्र दोनों जन विरोधी कार्य में लिप्त हैं और यही वजह है कि समाजवादी पार्टी आज पूरे प्रदेश में मौन व्रत सत्याग्रह कर रही है, ताकि इन सरकार को पता चल सके समाजवादी पार्टी इन की नीतियों का विरोध करती रहेगी.


हालांकि, समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौन व्रत सत्याग्रह पर बैठे थे इसलिए उन्होंने बात करने से मना कर दिया. लेकिन उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका आज का मौन व्रत सत्याग्रह हाथरस में हुई बेटी के साथ हैवानियत और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जहां कृषि कानून किसान विरोधी है, वहीं हाथरस की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और ये बताया है कि प्रदेश में बहन बेटियां कितनी सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़ें-


Hathras Case: ABP न्यूज़ की टीम को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई यूपी पुलिस, कैमरा बंद किया, रिपोर्टर से धक्कामुक्की