UP News: मेरठ (Meerut) में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानि DISHA की बैठक में सोमवार को अफसरों की जमकर क्लास लगी. यह बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई. बैठक में परीक्षितगढ़ में चल रहे फर्जी मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद नंगलाशाहू का मामला भी गूंजा जिसको लेकर मंत्री संजीव बालियान ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शैलेश राय को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने शैलेश राय से कहा कि सरकारी धन का गबन हो रहा है, छात्रवृति खाई जा रही है और आप खामोश बैठे हैं.


दोषियों को भेजिए जेल - संजीव बालियान


संजीव बालियान ने अधिकारी को कहा कि जो भी दोषी हैं उन्हें जेल भेजिए. सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी बेहद नाराज दिखे और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि फर्जी मदरसे पर आप कार्रवाई करने में अनिच्छुक दिख रहे हैं. इस पर डीएम दीपक मीणा ने तुरंत ही जांच कमेटी गठित कर दी. पीडब्यूडी के अफसर सबसे ज्यादा निशाने पर रहे. कप्साड मार्ग और रसूलपुर धौलड़ी मार्ग का निर्माण शुरू न होने और कई सड़कों की बदहाली पर डांट लगाई गई. जिस दौरान अधिकारी इधर-उधर देखने लगे. 


सफाई व्यवस्था पर बिफरे नगर आयुक्त से जवाब-तलब


इस दौरान मेरठ शहर की सफाई व्यवस्था पर भी उंगली उठाई. यहां तक कह दिया गया कि गांव से बदतर शहर की सफाई है. इस पर नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा से जवाब तलब किया गया. पीएम आवास योजना, विधवा पेंशन योजना सहित कई योजनाओं पर भी मंथन हुआ. बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें -


Siddharthanagar News: गांव में बाढ़ से परेशान लोग मैरिज हॉल में रात बिताने गए, बिल्डिंग का पिलर गिरने से 3 की मौत