Meerut News: मेरठ में समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान और चीफ इंजीनियर सेकेंड सुनील कुमार गुप्ता की क्लास में बिजली विभाग के कई अफसर फेल नजर आए. किसानों ने अपने मन की पूरी भड़ास निकाली, जिसके बाद बिजली महकमें के अफसर बगले झांकने लगे. किसानों की समस्याएं भी इतनी थी कि झडी लग गई. कई समस्याएं तो ऐसी थी कि जिनका फोन पर भी समाधान हो सकता था, लेकिन अफसरों ने जरूरी नहीं समझा और बेवजह चक्कर लगवाए.
सरधना विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याएं बहुत हैं. कहीं तार जर्जर हैं, कहीं खंभा नहीं लगा और कहीं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने को अफसर तैयार नहीं हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर मेरठ के मुख्य अभियंता के कार्यालय में सपा एमएलए अतुल प्रधान ने चीफ इंजीनियर सेंकेंड सुनील कुमार गुप्ता के साथ मंथन किया. जैसे ही चीफ इंजीनियर ने कहा बताइए समस्याएं, तुरंत ही किसान खड़े हो गए, साहब ये वाले अफसर तो फोन ही नहीं उठाते हैं और चक्कर खूब लगवाते हैं. "कहते हैं एक दो दिन में आकर मालूम कर लीजिएगा, लेकिन कई चक्कर काटने के बाद भी समाधान नहीं किया. फोन उठाने की साहब को फुर्सत नहीं है," ये शिकायत एक एसडीओ और जेई की थी. इस पर चीफ इंजीनियर ने नाराजगी जता दी सुधर जाइए, ऐसे नहीं चलेगा.
अफसरों को आया पसीना, किसानों की समस्याओं के थे अंबार
सरधना और उसके आसपास के इलाकों के किसान पूरी तैयारी से मेरठ आए थे. बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों का पूरा चिट्ठा लेकर आए थे. कुछ शिकायतों को लिखित में सामने रख दिया गया और कुछ शिकायतों को मौखिक बता दिया गया. किसानों ने पुराने शिकायती पत्र भी दिखाएं कि कितने पत्र दें सुनने को ही तैयार नहीं हैं. इस पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समाधान करिए और एक समय निश्चित कीजिए. किसानों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. एक किसान अपनी बात करता था, तुरंत दूसरा किसान सामने खड़ा हो जाता था. शिकायतों का अंबार देखकर चीफ इंजीनियर द्वितीय सुनील कुमार गुप्ता का सिर चकरा गया.
विधायक अतुल प्रधान ने आंदोलन की चेतावनी दी
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने तमाम शिकायतों को अधिकारियों के सामने रखा और 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. कहा फिर आउंगा, समस्याओं का समाधान जरूर कराउंगा, लेकिन जब अतुल प्रधान से सवाल किया गया कि फिर भी समस्याएं दूर नहीं हुई तो बोले आप जानते हैं मैं कैसा आंदोलन करता हूं, आंदोलन का रास्ता खुला हुआ है, दिक्कत क्या है. वहीं जब चीफ इंजीनियर द्वितीय सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को हिदायत दूंगा भविष्य में ऐसा न करें. बोले, किसानों की जो भी समस्याएं हैं आज उनके भी सामने आ गईं हैं, संबंधित अधिकारियों को कह दिया गया समाधान करें.
ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व मंत्री ने सीएम योगी को बताया बेकार और नकारा, मायावती को बताया बेहतर मुख्यमंत्री