UP Politics: संगीत सोम पर भड़के सपा विधायक अतुल प्रधान, सीएम योगी से की ये बड़ी मांग
Meerut News: बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम योगी और डीजीपी से मामले में कार्रवाई की मांग की.
UP News: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के अधिकारियों को जूते से पिटवाने का बयान देने का मामला ठंडा होता जर नहीं आ रहा है. अखिलेश यादव के एमएलए अतुल प्रधान ने संगीत सोम पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने सीएम योगी और यूपी के डीजीपी से बड़ी मांग कर डाली. उन्होंने भगवान शिव का नाम लेकर भी संगीत सोम को घेरा है. चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले पर भी उन्होंने बीजेपी को घेरा है.
बीजेपी नेता संगीत सोम का मेरठ में एआर को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, उसमें उन्होंने दिमाग ठीक करने के साथ ही ये भी कह डाला था कि मुझे अपनी तीसरी आंख न खोलनी पड़े. इस पर जब सपा विधायक अतुल प्रधान ने सवाल किया गया तो कहने लगे कि तीसरी खोलने की बात अतुल प्रधान या किसी पार्टी का विधायक कह देता तो क्या होता. क्या ये भगवान भोलेनाथ का अपमान नहीं है.
भगवान भोलेनाथ और करोड़ों भक्तों को अपमान करने का काम इस व्यक्ति ने किया है. तीसरी आंख भगवान शिव के पास ही तो है, यदि उन्होंने तीसरी आंख खोल दी भस्म कर देगी. अतुल प्रधान यहीं नहीं रूके और कहने लगे कि यदि तीसरी आंख है तो यूपी छोड़ो मेरठ का भ्रष्टाचार ही खत्म कर डालो. बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, थानो में भ्रष्टाचार, तहसील में भ्रष्टाचार, जल विभाग में भ्रष्टाचार, नगर निगम में भ्रष्टाचार, तीसरी आंख खोलकर मेडिकल जाइए.
सीएम योगी और डीजीपी से की बड़ी मांग
मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक एक-एक करके बीजेपी फायर ब्रांड नेता संगीत सोम पर हमलावर नजर आए. कहने लगे फ्रस्टेशन में हैं एक्सरसाइज करें दिमाग ठीक रहेगा. बोले, अधिकारियों को जूते से पिटवाने की बात किसी और पार्टी का व्यक्ति ऐसी बात बोल देता तो एफआईआर दर्ज होकर उसके घर के बाहर बुल्डोजर पहुंच जाता. उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह और एडीजी जोन मेरठ डी.के.ठाकुर से संगीत सोम पर मुकदमा लिखने की मांग की.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट मामले में अतुल प्रधान ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं हावी हैं, प्रशासन मूकदर्शक बना है. मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर सेंटर है लेकिन व्यवस्था चौपट है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरसी गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कहा, प्रिंसिपल भ्रष्टाचार के अखंड में डूबे हैं, सारी व्यवस्था चौपट कर दी है. गार्ड परेशान हैं सफाई कर्मचारी परेशान हैं, नर्सिंग स्टाफ पेरशान हैं और डॉक्टर परेशान हैं. प्रिंसिपल व्यवस्थाएं दुरूस्त ही नहीं कर पा रहें हैं.
चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले को बताया बीजेपी की साजिश
हरियाणा में एक कार्यक्रम के दौरान नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को अतुल प्रधान ने बीजेपी की साजिश बताया है. हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वो बीजेपी को वोट न दें, बल्कि इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करें.
ये भी पढे़ं: Prayagraj: पितृ पक्ष का हुआ समापन, संगम नगरी में तर्पण और श्राद्ध कर्म करने वालों की रही भीड़