Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं. दोनों अपनी-अपनी बैरक में नशा न मिलने से परेशान और बेचैन हैं. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है, मेरठ जेल में बंद कातिल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार (24 मार्च) को मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हो सकता है.
बता दें कि मेरठ जेल से आई खबर के अनुसार अपने बॉयफ्रेंड संग पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने अपने लिए वकील की मांग की है. वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार दोनों ही ड्रग्स लेने के आदी हैं और मुस्कान और साहिल दोनों को दवाइयों के द्वारा नशे के लत छुड़ाने का प्रयास जारी है.
सौरभ राजपूत मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, सौरभ के सीने में चाकुओं के तीन वार मिले हैं. इसके साथ ही कलाई और गर्दन पर भी चाकुओं के निशान हैं. पीएम रिपोर्ट के अनुसार ड्रम से निकाला शव 14 दिन पुराना है. चाकुओं से वार से यह हत्या हुई है और चाकू दिल के आरपार हुआ है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जहर और नशे की पुष्टि नहीं हुई है.
मेरठ में हुए इस निर्मम हत्याकांड को लेकर साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान पर सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस के अनुसार साहिल और मुस्कान ने पहले से साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने के लिए बाजार से चाकू, सीमेंट और ड्रम खरीदे थे. इसके साथ ही शव को छिपाने के लिए सीमेंट में भरकर ड्रम में रख दिया.
'अखिलेश यादव का राजनीतिक करियर आज से खत्म' राणा सांगा विवाद पर बीजेपी नेता संगीत सोम का पलटवार