सौरभ की हत्या के बाद कातिल मुस्कान ने साहिल संग खेली थी जमकर होली, सामने आया नया वीडियो
UP News: सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान की होली खेलने की वीडियो सामने आई है, वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.

Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्कान अपने आशिक साहिल के साथ होली खेलती दिखाई दे रही है. दोनों वीडियो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मुस्कान और साहिल के होली खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. इससे मुस्कान, सौरभ और उसकी छह साल की बेटी के डांस का वीडियो वायरल हुआ था.
सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीने पर चाकू से पहला वार किया गया था. चाकू से कई बार सौरभ पर वार किया गया. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए. हालांकि सीएमओ ने स्पष्ट किया है कि जांच का अंतिम निष्कर्ष फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही तय किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में शरीर पर चोटों और अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल तथ्यों का भी अध्ययन किया गया है, जिससे पुलिस को केस की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी.
View this post on Instagram
तंत्र मंत्र के एंगल पर क्या बोले एसपी सिटी?
इधर, मेरठ पुलिस अधीक्षक सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला था. कुछ एविडेंसेस भी हमें हाथ लगे थे. आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस को गुमराह करते हुए दोनों सौरभ के परिजनों पर इस हत्या का आरोप लगाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यह वेल थॉट ऑफ प्लांड मर्डर है. वहीं तंत्रमंत्र के एंगल पर एसपी सिटी ने कहा कि अभी तक हमें कोई एविडेंस नहीं मिला जिसमें यह लोग तांत्रिक क्रिया करते हुए नजर आते हो या तंत्र मंत्र का सहारा लिया हो. यह उनकी गुमराह करने की साजिश थी.
ये भी पढ़ें: मेरठ के बाद अब उत्तराखंड में भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान, खेत में फेंका शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

