Meerut Murder Case News: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल के घर की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, खासकर उस कमरे में जहां साहिल कथित तौर पर तंत्र साधना करता था.


पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साहिल के कमरे से अजीबोगरीब तस्वीरें और शैतान की आकृतियां बरामद हुईं. इन तस्वीरों को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, साहिल हमेशा शांत दिखता था लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. वारदात के बाद से आसपास के लोग डरे हुए हैं.


साहिल के पड़ोसियों ने बताई चौंकाने वाली बातें


साहिल के घर के सामने रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “वह बहुत शांत लड़का था. हर सुबह भजन सुनता था. हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि साहिल ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था और अक्सर अकेले रहता था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या साहिल किसी तांत्रिक गतिविधि में शामिल था और इसका सौरभ हत्याकांड में शामिल होने के पीछे असल वजह क्या थी.




पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली दहशत


पुलिस के मुताबिक, साहिल के परिवार और उसके दोस्तों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. कुछ असामाजिक तत्व उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी. फिलहाल उसके घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस वारदात के बाद से मेरठ के लोग सदमे में हैं. पुलिस लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही हत्या की वजह का खुलासा होने की उम्मीद है.


यूपी में BJP के सहयोगी दल के विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, अतीक अहमद के गुर्गों का भी है नाम