मेरठ सौरभ हत्याकांड: कातिल मुस्कान का नया वीडियो आया सामने, इस शख्स के साथ पार्टी में जमकर कर रही हैं डांस
UP News: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हत्याकांड से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुस्कान सौरभ और उसकी बेटी डांस कर रही हैं.

Meerut News: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में मुस्कान, सौरभ और उसकी 6 साल की बेटी डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो जन्मदिन पार्टी की बताई जा रही है.
बता दें कि प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुस्कान के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. दोनों मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद हैं.
सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने इसे अब तक का सबसे खौफनाक मामला बताया है. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की बॉडी करीब दो से तीन हफ्ते पुरानी थी और उसकी त्वचा गल चुकी थी, दांत हिल रहे थे और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह से खराब हो चुके थे. वहीं इस मामले पर डॉ. अशोक कटारिया ने कहा, “अपने 30 साल के करियर में मैंने ऐसा मामला नहीं देखा. यह कोई साधारण हत्या नहीं है. ऐसा क्रूर कृत्य कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता.” मेरठ का यह खौफनाक हत्याकांड पूर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
View this post on Instagram
एक-दूसरे को बचपन से जानते थे मुस्कान और साहिल
पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल बचपन से परिचित थे और पहली से आठवीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े थे. दोनों एक सहपाठी द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े जिससे उनके बीच फिर से रिश्ता शुरू हुआ. मुस्कान और सौरभ की शादी के तीन साल बाद 2019 में उनका ‘अफेयर’ शुरू हुआ. व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा मेरठ के एक मॉल में आयोजित पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई, जहां से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. पुलिस ने दावा किया कि दोनों ने सौरभ की हत्या की साजिश रची क्योंकि वे उसे अपने रिश्ते में बाधा मानते थे. पुलिस जल्द ही इस मामले का पूरा सच सामने लाने का दावा कर रही है.
चर्चित हत्याकांड में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है. पुलिस को जांच में मुख्य आरोपी साहिल के कमरे से कई अजीबो-गरीब वस्तुएं व पेंटिंग मिली है. इनके अलावा कुछ तांत्रिक सामान और रहस्यमयी रसायन शामिल हैं. पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का शक गहराया, अब पुलिस के पास ये 3 रास्ते!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
