Summer Vacation Due To Heatwave in Meerut: भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 31 मई तक के लिए कर दी गई है. डीएम दीपक मीणा ने इस संबंध में सोमवार (27 मई 2024) को एक आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. भीषण गर्मी के चलते सभी बोर्ड के स्कूल 31 मई तक बंद रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.


यूपी में भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहद परेशान हैं. लोगों को गर्मी बहुत सता रही है. कई जिलों में पारा 45 और 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसको देकते हुए मौसम विभाग की तरफ से हीट वेव की चेतावनी दी गई है. हीट वेव की अलर्ट और तापमान बढ़ोतरी को देखते हुए मेरठ में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेरठ जिला कलेक्टर दीपक मीणा ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 27 मई से 31 मई को पांच दिन का अवकाश घोषित किया है.


गर्मी को लेकर स्कूल बंद करने के आदेश जारी 


मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तापमान भी अब 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा पहुंचा है. ऐसे में जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी होती है, तो उस समय बच्चे गर्मी से ज्यादा परेशान हो जाते हैं. इस वजह से बच्चों को बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है. क्योंकि ज्यादातर बच्चे साइकिल से स्कूल आते हैं. ऐसे में तेज धूप और गर्मी में बच्चों का साइकिल चलाने में दिक्कत होती है और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. इसलिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी गई है.


यूपी में जा सकता है तापमान 47 पार


यूपी में तापमान ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 47 पार जा सकता है. सूरज के लगातार आग बरसाने से लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में. दोपहर में लू चलने से स्टूडेंट्स बेहाल हैं. ऐसे में मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा छात्रों के हित में एक अहम फैसला लिए हैं और हेट वेव को लेकर सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है. जिससे बच्चों से साथ ही उनके परिजन भी उनके इस फैसला का सम्मान कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: कानपुर में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों पर किया हमला, 5 साल की बच्ची की मौत