Meerut Crime News: मेरठ में मसाज पार्लर की आड में जिस्मफरोशी चल रही थी. पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने पूरी प्लानिंग की, एचटीयू की टीम को साथ लिया और घेराबंदी करके छापा मार दिया. पुलिस के छापा मारते ही वहां भगदड़ मच गई, क्योंकि 16 लोग आपत्तिजन स्थिति में थे. पुलिस भी चौक गईं कि बोर्ड लगा है मसाज पार्लर का और काम चल रहा है सेक्स रैकेट का. पुलिस सभी को थाने ले आई और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मेरठ के मेडिकल थाना इलाके में सीसीएसयू के सामने द सीजर फेमिली मसाज पार्लर है. यहां दो तरह की मसाज की जा रही थी एक सिंपल मसाज और एक्सट्रा मसाज. इस मसाज की आड में वहां लंबे समय से सेक्स रेकेट चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरी रेकी की और फिर सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी.
मसाज पार्लर के सामने ही सादी वर्दी में पुलिस वाले भी मौजूद थे. जैसे ही वहां भीड़ बढ़ी, वैसे ही पुलिस ने छापा मार दिया. अलग-अलग कमरों में महिलाएं और पुरुष थे. सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे. कुछ ने भागने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोचा. मौके से नौ महिलाओं और सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
लंबे समय से चल रहा था सेक्स रेकेट
द सीजर फेमिली के नाम से चल रहे इस मसाज पार्लर में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. यहां मसाज की आड में एक्सट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रेकेट चलाया जा रहा है. मेरठ ही नहीं आसपास से लोग भी वहां पर आते थे. पुलिस की छापे के बाद आसपास के लोग बस यही चर्चा करते नजर आ रहे थे कि बताओ हमें तो सिर्फ मसाज पार्लर पता था, लेकिन यहां तो सेक्स रैकेट चला रखा था. पुलिस ने एक होलसोल इंचार्ज, एक रिसेप्शनिष्ट, सर्विस प्रोवाइडर समेत नौ महिलाओं को हिरासत में लिया है, साथ ही अलग-अलग इलाकों के सात पुरुष भी हत्थे चढ़े हैं.
पुलिस की माने तो द सीजर फेमिली मसाज पार्लर में कोड वर्ड में बात की जाती थी. जो लोग यहां मसाज कराने आते थे उनसे एक्सट्रा मसाज की बात कही जाती थी. जब वो समझ नहीं पाते थे तब उन्हें पूरी बात खोलकर बताई जाती थी. इसी के साथ ही महिलाओं की एलबम भी दिखाई जाती थी, जिसमें कई महिलाओं के फोटो होते थे. इसी हिसाब से रेट तय किया जाता था. कुछ महिलाएं पहले से ही वहां मौजूद रहती थी, जबकि कुछ महिलाओं को फोन करके बुलाया जाता था. एक पूरा गिरोह बनाकर ये काम किया जा रहा था.
पुलिस ने CCTV फुटेज और DVR कब्जे में ली
मामला वाकई चौकाने वाला था कि मसाज पार्लर की आड में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एचटीयू और मेडिकल थाना पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है. नौ महिलाएं और सात पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं और आपत्तिजनक सामान भी मिला है. सभी को हिरासत में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी कब्जे में ले ली है और इस गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं इसकी भी जानकारी की जा रही है और हम सख्त एक्शन लेंगे.