मेरठ: छत पर सुखाया जा रहा था पटाखों का जखीरा, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पटाखों का जखीरा बरामद किया है. ये पटाखे छत पर सुखाए जा रहे थे. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की मवाना पुलिस ने दिवाली से पहले एक मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है. भारी मात्रा में मिले इन पटाखों को छत पर सुखाया जा रहा था ताकि दीपावली पर जब इन्हें फोड़ा जाए तो तेज धमाका हो. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने छेड़ रखा है अभियान दरअसल, मेरठ के एक मकान में धमाके के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाले को खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मेरठ में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. मवाना की एक तस्वीर ऐसी है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. एक बंद मकान में कुछ लोगों ने पटाखा बनाने का कारखाना ही चला रखा था.
Meerut: Six people were arrested and huge quantity of firecrackers seized from a residence in Mawana yesterday.
Police say, "Two accused are absconding. We'll nab them soon. We're vigilant and keeping an eye on illegal manufacturing of firecrackers ahead of Diwali." pic.twitter.com/y6vdP1txIV — ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2020
छत पर सुखाए जा रहे थे पठाखे पुलिस से बचने के लिए एक बंद मकान को पटाखों का कारखाना बना दिया गया और उसकी छत पर पटाखे सूखने के लिए रखे गए थे. हैरानी की बात ये है कि अगर इन पटाखों मे धमाका हो जाता तो आसपास के कई घर जमींदोज हो जाते. पुलिस के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री का मालिक अभी फरार है. पुलिस ने लाखों रुपए के पटाखे जब्त कर लिए है.
यह भी पढ़ें: