मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की मवाना पुलिस ने दिवाली से पहले एक मकान पर छापा मारकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है. भारी मात्रा में मिले इन पटाखों को छत पर सुखाया जा रहा था ताकि दीपावली पर जब इन्हें फोड़ा जाए तो तेज धमाका हो. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने छेड़ रखा है अभियान
दरअसल, मेरठ के एक मकान में धमाके के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाले को खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मेरठ में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. मवाना की एक तस्वीर ऐसी है जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. एक बंद मकान में कुछ लोगों ने पटाखा बनाने का कारखाना ही चला रखा था.





छत पर सुखाए जा रहे थे पठाखे
पुलिस से बचने के लिए एक बंद मकान को पटाखों का कारखाना बना दिया गया और उसकी छत पर पटाखे सूखने के लिए रखे गए थे. हैरानी की बात ये है कि अगर इन पटाखों मे धमाका हो जाता तो आसपास के कई घर जमींदोज हो जाते. पुलिस के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री का मालिक अभी फरार है. पुलिस ने लाखों रुपए के पटाखे जब्त कर लिए है.



यह भी पढ़ें:



मुरादाबाद: रहस्यमयी बुखार ने ली 15 लोगों की जान, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, गांव में डॉक्टरों का कैंप


गोरखपुर की पहली महिला गैंगेस्‍टर के घर नातिन के जन्‍मदिन की पार्टी में दो बदमाशों को लगी गोली, दो गिरफ्तार