Meerut Firing: मेरठ के हस्तिनापुर इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. कस्बे के मुख्य मार्ग पर मखदुमपुर कॉलोनी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक ने एक विधवा महिला से शादी की थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 


ये घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में मखदुमपुर कॉलोनी की है. जहां रहने वाले 22 वर्षीय अरविंद ई रिक्शा में बैठकर आ रहा था. उस वक्त रिक्शे में दो और सवारियां भी मौजूद थी, तभी अचानक बाइक पर सवार चार-पांच बदमाश आए और अरविंद पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. बदमाशों ने करीब 8 राउंड फायर किए. अरविंद अपनी जान बचाने के लिए गली की ओर भागा लेकिन बदमाश उसका पीछा करके गोलियां बरसाते रहे. ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. 


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की चपेट में ई रिक्शा चालक सुरेंद्र भी आ गया और उसकी भी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतक अरविंद ने कुछ समय पहले एक महिला से शादी की थी जो की विधवा थी. इस शादी से महिला के पहले पति के घरवाले नाराज थे, वो लगातार इसका विरोध कर रहे थे. इसी विवाद के चलते अरविंद की हत्या की गई और हमले में ई रिक्शा चालक भी चपेट में आ गया, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


विधवा महिला से शादी के चलते हुई हत्या


एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि मृतक ने गीता नाम की महिला से शादी की थी. गीता की पहले साल 2002 में गांव के एक आदमी से हुई थी, 2020 में पति की मौत हो गई. जिसके एक साल बाद गीता ने अरविंद से कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद वो अरविंद के साथ गांव में ही अलग से रहने लगी. इस शादी को लेकर गीता के जेठ और जेठ के बेटे आपत्ति जता रहे थे. गीता के बेटे की उम्र भी 18 साल है. वो भी मां की दूसरी शादी पर आपत्ति जता रहा था, वो इन दिनों अपने मामा के साथ रहता था. 


पुलिस के मुताबिक गीता ने भी बताया है कि उसकी दूसरी शादी को लेकर परिवार को आपत्ति थी, जिसके चलते पहले भी उन दोनों पर हमला किया गया है. इसी वजह से अरविंद की भी हत्या की गई है. जबकि ई रिक्शा चालक गोलीबारी की चपेट में आ गया है. मृतक के भाई से तहरीर प्राप्त की जा रही है, और उनके द्वारा महिला के बेटे और जेठ के बेटे पर जो आरोप लगाया गया है, इसमें मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, साथ ही दो टीमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: गोरखपुर में गरीबों को तोहफा, बनेंगे कल्याण मंडपम विवाह स्थल, सीएम योगी ने की घोषणा