एक्सप्लोरर
Meerut: 'सॉरी भाई...हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना', चिट्ठी छोड़कर सामान उड़ा ले गए शातिर चोर
Meerut News: मेरठ में अनोखे गैंग ने आतंक मचा रखा है. यह गैंग लूटपाट के बाद माफी भी मांग लेता है. इस गैंग के खिलाफ व्यापारियों ने शिकायत की है और कार्रवाई न करने पर मेरठ को बंद करने की धमकी दी है.
![Meerut: 'सॉरी भाई...हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना', चिट्ठी छोड़कर सामान उड़ा ले गए शातिर चोर meerut sorry gang attacked a showroom looted jewellery worth rupees 15 lakh ann Meerut: 'सॉरी भाई...हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना', चिट्ठी छोड़कर सामान उड़ा ले गए शातिर चोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/fca0862d2b2a5876b5c763124811feb51680092923510490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(मेरठ में ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी)
Source : सनुज शर्मा
Meerut Crime News: मेरठ (Meerut) में 'सॉरी गैंग' (Sorry Gang) ने पुलिस और सर्राफा कारोबारियों की नींद उड़ा रखी है. इस गैंग के सदस्य नाले के जरिए रास्ता बनाकर सर्राफा कारोबारी के शोरूम (Showroom) में दाखिल हो गए और लाखों की चोरी कर फरार हो गए. हालांकि अपने पीछे वे 'सॉरी' का लेटर छोड़कर चले गए हैं जिसमें चोरी करने की वजह भी बताई है. मेरठ में यह पहली वारदात नहीं है. इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं.
चोरों ने मेरठ के न्यू अंबिका ज्वैलर्स में नाले के रास्ते कुंबल किया, फिर सुरंग बनाई और करीब 15 लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए. हालांकि वे तिजोरी नहीं काट पाए. चोरी के बाद व्यापारी के लिए चिट्ठी छोड़कर चले गए जिस पर लिखा था, 'सॉरी भाई...हमारी मजबूरी है चोरी करना...हमें माफ कर देना...लेकिन तुम्हारा फर्श बड़ा मजबूत था...' जिस शोरूम को निशाना बनाया उससे कुछ दूरी पर ही एक और शोरूम में सुरंग बनाकर चोर चोरी का प्रयास करना चाहते थे लेकिन चोरी नहीं कर पाए. करीब एक महीने पहले चोरों ने रिठानी में चोरी की वारदात अंजाम दी. लाखों की चोरी की और दुकान में सॉरी लिखकर चले गए. चोरी की वारदात सुरंग बनाकर हुई तो व्यापारियों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर आ गया. उन्होंने बाजार बंद कर दिया और पुलिस की नाकामी पर गुस्सा जताते हुए जल्द खुलासा न होने पर मेरठ बंद की चेतावनी दे डाली.
सॉरी गैंग के आतंक से पुलिस के माथे पर पड़ा बल
पुलिस को भी व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. एसपी सिटी जमीन पर भी बैठे लेकिन फिर भी व्यापारी नहीं माने. अब इस सॉरी गैंग के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीम गठित कर दी है. अब ये सॉरी गैंग कहां से आया है. इस सॉरी गैंग का अगला निशाना कौन होगा. चोरी करना और फिर सॉरी कहने के पीछे की वजह क्या है. ये तमाम सवाल है जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion