UP News: मेरठ (Meerut) में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिला सुरक्षा (Women Safety) विशेष दल का गठन किया गया है. शनिवार को एसपी (SP) सिटी विनीत भटनागर ने बेगमपुल चौराहे पर महिला पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना किया. जिले के हर थाने से ली गई महिला पुलिसकर्मी जहां छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैद रहेंगी. वहीं छात्राओं को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगी.


कैसे करेंगी गश्त
गौरतलब है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर जिले में महिला सुरक्षा विशेष दल का गठन किया गया है. जिसमें जिले के हर थाने से 2-2 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. यह महिला पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र के गर्ल्स कॉलेजों, बाजारों में पैदल और स्कूटी पर गश्त करेंगी. इसी के साथ गर्ल्स कॉलेजों और बाजारों में घूमने वाले शोहदों पर भी नजर रखेंगी. संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी भी इन्हीं महिला पुलिसकर्मियों की होगी. शनिवार को एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया की मौजूदगी में बेगमपुल चौराहे पर महिला सुरक्षा विशेष दल में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 


क्या बोले एसपी
इस दौरान एसपी सिटी ने दावा किया कि इस विशेष दल के गठन से शहर में आए दिन होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लग सकेगी. इसी के साथ यह महिला पुलिसकर्मी गर्ल्स कॉलेजों, बाजारों में छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करेंगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए बनाए गए पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के विषय में भी जानकारी देंगी.


ये भी पढ़ें-


Ghaziabad News: महापौर ने नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने के अपने आदेश को लिया वापस, अब कही ये बात


दिल्ली दौरे पर आनंदीबेन पटेल ने की पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों से मुलाकात, राष्ट्रपति चुनाव की अटकलें शुरू